श्रावक के पहले सोमवार को मंदिरों रही भक्तों की भीड़:बरसात के बाद भी भक्त पहुंचे मंदिर, भोलेनाथ के दर्शन कर मांगी खुशहाली

श्रावण के पहले सोमवार को शहर सहित जिले भर में बरसात का दौर जारी रहा। लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कोई छाता लेकर तो कोई रेनकोट पहनकर शिव पहुंचा और भगवान भोलेनाथ को शीश नवा कर खुशहाली की कामना की। श बरसात के बावजूद शहर के सोमनाथ मंदिर, लखोटिया महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सोमनाथ मंदिर में शिव लिंग का फूलों से मनमोहक शृंगार किया गया। यहां शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कतार लगी रही। शहर के लखोटिया महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लाइन दिखी। दिन भर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पाली शहर के पंचमुखी महादेव, निहालेश्वर महादेव, मंडलेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव तथा बापू नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, गांधी नगर, राणावास के बिलकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का विधि-विधान से पूजन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के मंदिरों में रुद्राष्टाध्यायी के श्लोकों का उच्चारण कर शीश नवाया। सोशल मीडिया पर भी रही मैसेज की भरमार सोशल मीडिया पर लोग शिव मंदिर में दर्शन करते हुए और शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करते हुए के फोटो-वीडियो अपलोड किए। जिससे सोशल मीडिया पर श्रावण के पहला सोमवार पर शहरवासियों के फोटो, सेल्फी और रील छाई रही।

Jul 14, 2025 - 18:50
 0
श्रावक के पहले सोमवार को मंदिरों रही भक्तों की भीड़:बरसात के बाद भी भक्त पहुंचे मंदिर, भोलेनाथ के दर्शन कर मांगी खुशहाली
श्रावण के पहले सोमवार को शहर सहित जिले भर में बरसात का दौर जारी रहा। लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कोई छाता लेकर तो कोई रेनकोट पहनकर शिव पहुंचा और भगवान भोलेनाथ को शीश नवा कर खुशहाली की कामना की। श बरसात के बावजूद शहर के सोमनाथ मंदिर, लखोटिया महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सोमनाथ मंदिर में शिव लिंग का फूलों से मनमोहक शृंगार किया गया। यहां शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कतार लगी रही। शहर के लखोटिया महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लाइन दिखी। दिन भर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पाली शहर के पंचमुखी महादेव, निहालेश्वर महादेव, मंडलेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव तथा बापू नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, गांधी नगर, राणावास के बिलकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का विधि-विधान से पूजन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के मंदिरों में रुद्राष्टाध्यायी के श्लोकों का उच्चारण कर शीश नवाया। सोशल मीडिया पर भी रही मैसेज की भरमार सोशल मीडिया पर लोग शिव मंदिर में दर्शन करते हुए और शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करते हुए के फोटो-वीडियो अपलोड किए। जिससे सोशल मीडिया पर श्रावण के पहला सोमवार पर शहरवासियों के फोटो, सेल्फी और रील छाई रही।