नवादा में जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान:डाइट परिसर के पास नए नाले का निर्माण शुरू, लोगों को मिलेगी राहत
नवादा में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने डाइट परिसर के समीप नए नाले का निर्माण कार्य शुरू किया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुआ यह निर्माण केसरी मोहल्ला और आसपास के क्षेत्रों की समस्या को हल करेगा। कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार, पहले केसरी मोहल्ला का पानी डाइट परिसर स्थित पुराने नाले से होकर आरसीडी के मुख्य नाले में जाता था। तकनीकी खामियों के कारण यह व्यवस्था सही तरह से काम नहीं कर पा रही थी। इससे क्षेत्र में बार-बार जलजमाव और गंदगी की स्थिति बन जाती थी। नया नाला वर्षा जल के साथ-साथ घरों और दुकानों से निकलने वाले दैनिक अपशिष्ट जल के प्रवाह को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। यह नाला पानी को सीधे बरगैनिया पैन तक पहुंचाएगा। इससे जलजमाव की समस्या खत्म होगी और क्षेत्र की स्वच्छता में सुधार होगा। नगर परिषद का यह प्रयास क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा। परियोजना को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और तय समय-सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
