टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का अटेली में ठहराव:एक महीने में 2 ट्रेन रुकने लगी; लोगों ने सांसद का आभार जताया

महेंद्रगढ़ जिले के अटेली रेलवे स्टेशन पर टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। इस ट्रेन के यहां रुकने के साथ ही अटेली में एक माह में लगातार दो ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है। जिससे यहां के यात्रियों को राहत मिली है। इससे पूर्व चेतक एक्सप्रेस का यहां पर रुकने लगी थी। अटेली क्षेत्र के लोग वर्षों से इस ट्रेन के अटेली रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे। इसके ठहराव शुरू होने से यात्रियों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह ठहराव न केवल अटेली नगर बल्कि आसपास के गांवों के यात्रियों को भी सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। हफ्ते में चार दिन चलेगी ट्रेन का ठहराव सोमवार रात के 8:55 बजे से प्रारंभ हुआ। यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलती है। जिसमें यह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार। सुबह यह रेवाड़ी से अटेली 7 बजकर 15 मिनट पर आएगी। वहीं नारनौल से रेवाड़ी की ओर यह रात 8 बजकर 55 मिनट पर आएगी। लोगों ने सांसद का आभार जताया शहर के अनिल गुप्ता, मुकेश कुमार, वीरेंद्र वर्मा, महिपाल यादव, अजीत खींची, धर्मेंद्र शर्मा, राजपाल यादव, मनजीत, संदीप गर्ग, सरपंच देवी सिंह देबू आदि ने सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के प्रयासों की सराहना की और इसे अटेली के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। भाजपा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी कार्यक्रम में पूर्व विधायक सीताराम यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव और जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे विभाग से डॉ. जगदीश (आईआरटीएस डीसीएम), सीएमई आरके शर्मा, स्टेशन मास्टर गौरव अग्रवाल, थाना प्रभारी देवेंद्र (जीआरपी रेवाड़ी), एसआई कैलाश चंद शर्मा सहित अनेक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ये रहे मौजूद इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन संजय गोयल, मनोज सेकवाल, सुरेश शर्मा, दिनेश जैलदार, सुगन चंद सैनी, अशोक यादव (पूर्व चेयरमैन), राकेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद अशोक जांगिड़, और मूल सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Oct 7, 2025 - 16:47
 0
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का अटेली में ठहराव:एक महीने में 2 ट्रेन रुकने लगी; लोगों ने सांसद का आभार जताया
महेंद्रगढ़ जिले के अटेली रेलवे स्टेशन पर टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। इस ट्रेन के यहां रुकने के साथ ही अटेली में एक माह में लगातार दो ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है। जिससे यहां के यात्रियों को राहत मिली है। इससे पूर्व चेतक एक्सप्रेस का यहां पर रुकने लगी थी। अटेली क्षेत्र के लोग वर्षों से इस ट्रेन के अटेली रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे। इसके ठहराव शुरू होने से यात्रियों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह ठहराव न केवल अटेली नगर बल्कि आसपास के गांवों के यात्रियों को भी सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। हफ्ते में चार दिन चलेगी ट्रेन का ठहराव सोमवार रात के 8:55 बजे से प्रारंभ हुआ। यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलती है। जिसमें यह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार। सुबह यह रेवाड़ी से अटेली 7 बजकर 15 मिनट पर आएगी। वहीं नारनौल से रेवाड़ी की ओर यह रात 8 बजकर 55 मिनट पर आएगी। लोगों ने सांसद का आभार जताया शहर के अनिल गुप्ता, मुकेश कुमार, वीरेंद्र वर्मा, महिपाल यादव, अजीत खींची, धर्मेंद्र शर्मा, राजपाल यादव, मनजीत, संदीप गर्ग, सरपंच देवी सिंह देबू आदि ने सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के प्रयासों की सराहना की और इसे अटेली के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। भाजपा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी कार्यक्रम में पूर्व विधायक सीताराम यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव और जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे विभाग से डॉ. जगदीश (आईआरटीएस डीसीएम), सीएमई आरके शर्मा, स्टेशन मास्टर गौरव अग्रवाल, थाना प्रभारी देवेंद्र (जीआरपी रेवाड़ी), एसआई कैलाश चंद शर्मा सहित अनेक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ये रहे मौजूद इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन संजय गोयल, मनोज सेकवाल, सुरेश शर्मा, दिनेश जैलदार, सुगन चंद सैनी, अशोक यादव (पूर्व चेयरमैन), राकेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद अशोक जांगिड़, और मूल सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।