झज्जर में कपड़ों की दुकान पर जमकर हंगामा:दुकानदार और ग्राहक में हाथापाई, मालिक के छोटे भाई को जड़ा थप्पड़

झज्जर शहर के अंबेडकर चौक के पास स्थित एक कपड़ों की दुकान पर सोमवार शाम जमकर हंगामा हुआ। कपड़े ठीक से न दिखाने को लेकर महिला ग्राहक के साथ आए युवक और दुकानदार के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और युवक ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे एक महिला ग्राहक दुकान पर कपड़े लेने आई थी। उसी समय उसके साथ एक युवक भी दुकान में पहुंचा। कपड़े देखने को लेकर दुकानदार और युवक के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में युवक ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। CCTV में कैद हुई पूरी घटना दुकान पर मौजूद लोगों के मुताबिक, घटना इतनी अचानक हुई कि कोई बीच-बचाव भी नहीं कर पाया। युवक थोड़ी देर बाद दुकान से चला गया, लेकिन उसके कुछ समय बाद एक अन्य युवक दुकान पर पहुंचा और मालिक के छोटे भाई को भी थप्पड़ मार दिया। दुकानदार ने दी पुलिस में शिकायत दुकानदार मनोज ने बताया कि आरोपी युवक ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में रोष घटना के बाद अंबेडकर चौक क्षेत्र में व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और धमकी की घटनाएं होना ठीक नहीं है, जिससे दुकानदारों में असुरक्षा का माहौल है।

Sep 29, 2025 - 21:18
 0
झज्जर में कपड़ों की दुकान पर जमकर हंगामा:दुकानदार और ग्राहक में हाथापाई, मालिक के छोटे भाई को जड़ा थप्पड़
झज्जर शहर के अंबेडकर चौक के पास स्थित एक कपड़ों की दुकान पर सोमवार शाम जमकर हंगामा हुआ। कपड़े ठीक से न दिखाने को लेकर महिला ग्राहक के साथ आए युवक और दुकानदार के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और युवक ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे एक महिला ग्राहक दुकान पर कपड़े लेने आई थी। उसी समय उसके साथ एक युवक भी दुकान में पहुंचा। कपड़े देखने को लेकर दुकानदार और युवक के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में युवक ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। CCTV में कैद हुई पूरी घटना दुकान पर मौजूद लोगों के मुताबिक, घटना इतनी अचानक हुई कि कोई बीच-बचाव भी नहीं कर पाया। युवक थोड़ी देर बाद दुकान से चला गया, लेकिन उसके कुछ समय बाद एक अन्य युवक दुकान पर पहुंचा और मालिक के छोटे भाई को भी थप्पड़ मार दिया। दुकानदार ने दी पुलिस में शिकायत दुकानदार मनोज ने बताया कि आरोपी युवक ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में रोष घटना के बाद अंबेडकर चौक क्षेत्र में व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और धमकी की घटनाएं होना ठीक नहीं है, जिससे दुकानदारों में असुरक्षा का माहौल है।