रोहतक की 20000 महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी का लाभ:सीएम ने की वर्चुअल लॉन्चिंग, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने लगाई झाडू

रोहतक के जिला विकास भवन में जिला स्तरीय लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ सीएम नायब सैनी ने पंचकूला से वर्चुअल किया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि, इस योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की लगभग 21 लाख महिलाओं तथा जिला रोहतक की 20 हजार महिलाओं की पहचान की गई है, जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को लागू करते हुए गरीबी की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जीएसटी में सुधार कर लोगों को दी राहत मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए गए संबोधन में कहा था कि सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार कर लोगों को राहत दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी में किए गए सुधारों को देशभर में लागू कर दिया गया और संपूर्ण देशवासी त्योहारी सीजन में बचत उत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संकल्प को पूर्ण किया है। दीवाली पर घरों में बिजली की लड़ी को छोड़कर दीपक जलाएं अरविंद शर्मा ने कहा कि दीवाली पर्व पर अपने घरों में बिजली की लड़ियों को छोड़कर स्वदेशी दीपक जलाएं। सभी नागरिक स्वदेशी अपनाए तथा भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। महात्मा गांधी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान करके देश को आजादी दिलवाई और प्रधानमंत्री स्वदेशी के आह्वान के साथ देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण की व्यवस्था अरविंद शर्मा ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र परिवार की सभी महिलाएं पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ उठा सकती हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर, नगर निगम स्तर, उपमंडल स्तर के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण की व्यवस्थाएं की गई है। 23 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा लाभ अरविंद शर्मा ने कहा कि योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की प्रदेश की ऐसी महिलाएं योजना का लाभ उठा सकेंगी, जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपए वार्षिक तक है। ऐसी महिलाओं को अपने मोबाइल से योजना के मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। यह योजना पूर्णत: निशुल्क है तथा महिलाओं को पंजीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Sep 25, 2025 - 20:33
 0
रोहतक की 20000 महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी का लाभ:सीएम ने की वर्चुअल लॉन्चिंग, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने लगाई झाडू
रोहतक के जिला विकास भवन में जिला स्तरीय लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ सीएम नायब सैनी ने पंचकूला से वर्चुअल किया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि, इस योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की लगभग 21 लाख महिलाओं तथा जिला रोहतक की 20 हजार महिलाओं की पहचान की गई है, जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को लागू करते हुए गरीबी की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जीएसटी में सुधार कर लोगों को दी राहत मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए गए संबोधन में कहा था कि सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार कर लोगों को राहत दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी में किए गए सुधारों को देशभर में लागू कर दिया गया और संपूर्ण देशवासी त्योहारी सीजन में बचत उत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संकल्प को पूर्ण किया है। दीवाली पर घरों में बिजली की लड़ी को छोड़कर दीपक जलाएं अरविंद शर्मा ने कहा कि दीवाली पर्व पर अपने घरों में बिजली की लड़ियों को छोड़कर स्वदेशी दीपक जलाएं। सभी नागरिक स्वदेशी अपनाए तथा भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। महात्मा गांधी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान करके देश को आजादी दिलवाई और प्रधानमंत्री स्वदेशी के आह्वान के साथ देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण की व्यवस्था अरविंद शर्मा ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र परिवार की सभी महिलाएं पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ उठा सकती हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर, नगर निगम स्तर, उपमंडल स्तर के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण की व्यवस्थाएं की गई है। 23 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा लाभ अरविंद शर्मा ने कहा कि योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की प्रदेश की ऐसी महिलाएं योजना का लाभ उठा सकेंगी, जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपए वार्षिक तक है। ऐसी महिलाओं को अपने मोबाइल से योजना के मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। यह योजना पूर्णत: निशुल्क है तथा महिलाओं को पंजीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है।