रेवाड़ी से 12 हजार गुरूग्राम और 3500 युवा जाएंगे झज्जर:हरियाणा CET एग्जाम के लिए 900 बसों का इंतजाम, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी
हरियाणा CET एग्जाम को लेकर रेवाड़ी जिले से करीब साढे 15 हजार युवा दूसरे जिलो में जाएंगे। रेवाड़ी से 12 हजार युवाओं का सेंटर गुरूग्राम तथा साढे 3 हजार युवाओं का सेंटर झज्जर शहर में आया है। युवाओं को दूसरे जिलों तक पहुंचाने के लिए 450 व शहर के आसपास परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए भी इतनी ही बसों का इंतजाम किया गया है। रेवाड़ी से CET एग्जाम के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो द्वारा शिफ्टों में 450 से अधिक स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। महेन्द्रगढ़ के अभ्यर्थी रेवाड़ी में परीक्षा देंगे, महेन्द्रगढ़ से आने वाले अभ्यर्थियों को बसें पार्किंग स्थल सेक्टर-18 में उतारेंगी। जहां से इन अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रेवाड़ी डिपो द्वारा शटल बस सेवा का संचालन किया जायेगा। शटल बस सेवायें अभ्यर्थियों को पार्किंग स्थल से उनके परीक्षा केन्द्र तक लेकर जायेगी एवं परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यार्थियों को वापिस उनकी बसों के पास पार्किंग स्थल पर छोड़ेगी। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 12 रूट रेवाड़ी डिपो द्वारा प्राप्त परीक्षा केन्द्रों की सूची अनुसार शटल बस सेवा के रूटों की पहचान कर ली गई है तथा शटल बस सेवा के लिए 12 रूट बनाए गए हैं। रेवाड़ी के सभी 70 परीक्षा केन्द्रों को कवर करेंगे। शटल बस सेवाओं के समय को निर्धारित करने के लिए सभी शटल बस सेवा मार्गों पर बसें भेजकर अभ्यास किया गया है, जो सफल रहा है। सभी शटल बस सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी अलर्ट पर खजाना कार्यालय अधिकारी रेवाड़ी DC अभिषेक मीणा ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली CET एग्जाम के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला खजाना अधिकारी को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पूरी सावधान बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के मामले में किसी भी स्तर पर कोई कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
