जनसुराज की सभा में चली कुर्सियां, 6 घायल:दरभंगा में एक का सिर फटा, बैलेट पेपर पर हस्ताक्षर को लेकर हुआ बवाल
दरभंगा में रविवार को जनसुराज की जनसभा में जमकर हंगामा हो गया। सभा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग कराई जा रही थी। इस दौरान बैलेट पर हस्ताक्षर को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियों फेंकने लगे। साथ ही लात-घूसे भी चले। झड़प के कारण 6 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया है। मामला हनुमाननगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारालाही परिसर का है। बैलेट पेपर पर जबरन साइन कर गिराने पर बढ़ा विवाद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ, जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कई बैलेट पेपर पर जबरन साइन कर गिरा दिए। मंच के नीचे मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। कुछ ही देर में मंच के ऊपर और नीचे दोनों तरफ अफरातफरी मच गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। जिसके बाद मंच पर बैठे पदाधिकारी भी नीचे उतर आए। जनसुराज के कार्यकर्ता बोले- जनभावना का सम्मान करना चाहिए जनसुराज के कार्यकर्ता राजीव कुमार मणि ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि जनसुराज के मंच पर इस तरह की घटना हुई। पार्टी की व्यवस्था में कहीं न कहीं चूक हुई है। जिस तरह का वोटिंग प्रोसेस होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। कुछ लोग यह समझ बैठे हैं कि वोट डालने से नहीं, दबाव बनाने से टिकट मिलेगा, यह मानसिकता गलत है। उन्होंने आगे कहा कि जनता सर्वोपरि है। पार्टी को जनभावना का सम्मान करना चाहिए, लेकिन आज के व्यवहार ने संगठन की आत्मा को ठेस पहुंचाई है।
दरभंगा में रविवार को जनसुराज की जनसभा में जमकर हंगामा हो गया। सभा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग कराई जा रही थी। इस दौरान बैलेट पर हस्ताक्षर को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियों फेंकने लगे। साथ ही लात-घूसे भी चले। झड़प के कारण 6 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया है। मामला हनुमाननगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारालाही परिसर का है। बैलेट पेपर पर जबरन साइन कर गिराने पर बढ़ा विवाद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ, जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कई बैलेट पेपर पर जबरन साइन कर गिरा दिए। मंच के नीचे मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। कुछ ही देर में मंच के ऊपर और नीचे दोनों तरफ अफरातफरी मच गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। जिसके बाद मंच पर बैठे पदाधिकारी भी नीचे उतर आए। जनसुराज के कार्यकर्ता बोले- जनभावना का सम्मान करना चाहिए जनसुराज के कार्यकर्ता राजीव कुमार मणि ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि जनसुराज के मंच पर इस तरह की घटना हुई। पार्टी की व्यवस्था में कहीं न कहीं चूक हुई है। जिस तरह का वोटिंग प्रोसेस होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। कुछ लोग यह समझ बैठे हैं कि वोट डालने से नहीं, दबाव बनाने से टिकट मिलेगा, यह मानसिकता गलत है। उन्होंने आगे कहा कि जनता सर्वोपरि है। पार्टी को जनभावना का सम्मान करना चाहिए, लेकिन आज के व्यवहार ने संगठन की आत्मा को ठेस पहुंचाई है।