चेयरमैन स्वरूप बोले, सिरसा-फतेहाबाद से हमारा तो MLA न MP:सीएम ने कोई भेदभाव नहीं किया, कई सौगात दी, निकाय चुनाव में जीताया

नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि सीएम नायब सिंह ने सिरसा काे विशेष योगदान दिया है और करोड़ों रुपए का बजट देने का काम किया है। जबकि सिरसा में न कोई हमारा एमएलए है तो न एमपी। फतेहाबाद-सिरसा में सात एमएमए है, जो हमारे नहीं है और एमपी जो हैं, वो हमारा नहीं है। लेकिन फिर भी सिरसा और फतेहाबाद से सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली और हमारे एरिया के मंत्री कृष्ण बेदी ने सिरसा काे बार-बार सौगात दिलाने का काम किया और कार्य किया। सीएम ने सिरसा से कभी भेदभाव नहीं किया। इस समय सिरसा में ही निकाय चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की शहरी छोटी सरकार बनी है। विस चुनाव में कांग्रेस ने 60 सीटें जीतने की हवा फैला दी गई, जिसके कारण सिरसा के लोगों ने इस भ्रम में कांग्रेस को वोट दिए। अब वह हवा निकल गई और लोगों को भी झूठ का पता चल गया। इसलिए निकाय चुनाव में भाजपा को जीताया है। यह बातें चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कही। चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि नगर परिषद की बिल्डिंग का नक्शा पास हो चुका है और टेंडर लगना बाकी है। भव्य तरीके से बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। रेलवे फाटक के पास पुरानी कचहरी रोड पर नगर परिषद की पुरानी बिल्डिंग है, उसी जगह पर नक्शा पास हो गया है। वहीं पर नई बिल्डिंग बनेगी। मल्टीपर्पज पार्किंग हमारे घोषणा पत्र में, जल्द पूरा करेंगे : चेयरमैन चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि मल्टीपर्पज पार्किंग भी जल्द बनाई जाएगी। यह हमारे घोषणा पत्र में भी है। इसे पूरा करेंगे। इसके लिए पुराना सरकारी स्कूल भवन और आसपास की जगहों को मिलाकर बनाई जाएगी। इससे शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। उनको पार्किंग के लिए स्थायी जगह मिल सकेगी। खासकर दुकानदारों को, जिन्हें रोड पर वाहन खड़े नहीं करने पड़ेंगे। सिरसा में चारों एंट्री गेट पर लगेंगे पेड़ चेयरमैन वीर शांति बोले कि सिरसा को हरा-भरा बनाने के लिए भी रोड पर डिवाइडर के चारों ओर पेड़ लगाने का काम करेंगे। सिरसा के चारों एंट्री गेट पर यह पेड़ लगेंगे। जैसे डबवाली रोड, रानियां रोड, भादरा से आते समय परशुराम चौक, हिसार रोड आदि। सिरसा में मेडिकल कॉलेज का काम भी शिलान्यास के बाद तेजी से चल रहा है।

Jul 21, 2025 - 11:59
 0
चेयरमैन स्वरूप बोले, सिरसा-फतेहाबाद से हमारा तो MLA न MP:सीएम ने कोई भेदभाव नहीं किया, कई सौगात दी, निकाय चुनाव में जीताया
नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि सीएम नायब सिंह ने सिरसा काे विशेष योगदान दिया है और करोड़ों रुपए का बजट देने का काम किया है। जबकि सिरसा में न कोई हमारा एमएलए है तो न एमपी। फतेहाबाद-सिरसा में सात एमएमए है, जो हमारे नहीं है और एमपी जो हैं, वो हमारा नहीं है। लेकिन फिर भी सिरसा और फतेहाबाद से सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली और हमारे एरिया के मंत्री कृष्ण बेदी ने सिरसा काे बार-बार सौगात दिलाने का काम किया और कार्य किया। सीएम ने सिरसा से कभी भेदभाव नहीं किया। इस समय सिरसा में ही निकाय चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की शहरी छोटी सरकार बनी है। विस चुनाव में कांग्रेस ने 60 सीटें जीतने की हवा फैला दी गई, जिसके कारण सिरसा के लोगों ने इस भ्रम में कांग्रेस को वोट दिए। अब वह हवा निकल गई और लोगों को भी झूठ का पता चल गया। इसलिए निकाय चुनाव में भाजपा को जीताया है। यह बातें चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कही। चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि नगर परिषद की बिल्डिंग का नक्शा पास हो चुका है और टेंडर लगना बाकी है। भव्य तरीके से बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। रेलवे फाटक के पास पुरानी कचहरी रोड पर नगर परिषद की पुरानी बिल्डिंग है, उसी जगह पर नक्शा पास हो गया है। वहीं पर नई बिल्डिंग बनेगी। मल्टीपर्पज पार्किंग हमारे घोषणा पत्र में, जल्द पूरा करेंगे : चेयरमैन चेयरमैन वीर शांति स्वरूप बोले कि मल्टीपर्पज पार्किंग भी जल्द बनाई जाएगी। यह हमारे घोषणा पत्र में भी है। इसे पूरा करेंगे। इसके लिए पुराना सरकारी स्कूल भवन और आसपास की जगहों को मिलाकर बनाई जाएगी। इससे शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। उनको पार्किंग के लिए स्थायी जगह मिल सकेगी। खासकर दुकानदारों को, जिन्हें रोड पर वाहन खड़े नहीं करने पड़ेंगे। सिरसा में चारों एंट्री गेट पर लगेंगे पेड़ चेयरमैन वीर शांति बोले कि सिरसा को हरा-भरा बनाने के लिए भी रोड पर डिवाइडर के चारों ओर पेड़ लगाने का काम करेंगे। सिरसा के चारों एंट्री गेट पर यह पेड़ लगेंगे। जैसे डबवाली रोड, रानियां रोड, भादरा से आते समय परशुराम चौक, हिसार रोड आदि। सिरसा में मेडिकल कॉलेज का काम भी शिलान्यास के बाद तेजी से चल रहा है।