सिरसा में नगर परिषद के सीईओ पर भड़के कांग्रेस विधायक:गोकुल सेतिया बोले- सीईओ सुधर जा- छठी का दूध याद दिलाऊंगा, सोशल मीडिया पर हुए लाइव

सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया सोशल मीडिया पर लाइव आए और जिला परिषद के सीईओ पर अपनी भड़के। कांग्रेस विधायक ने सीईओ पर काम न करने के कई आरोप लगाए हैं। विधायक गोकुल सेतिया बोले कि, सीईओ सुधर जा, वरना छठी का दूध याद दिलाऊंगा। जिन-जिन कार्यों के लिए लेटर लिखे हैं, वो काम गांवों में हुए नहीं है। गांवों में गलियां-सड़कों एवं सफाई का बुरा हाल है। विधायक ने विधानसभा सत्र से पहले ये कार्य पूरे करने की चेतावनी दी। यह भी कहा कि अगर यह कार्य नहीं किए तो विधानसभा में धरने पर बैठूंगा। विधायक गोकुल सेतिया शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे लाइव हुए। उन्होंने सिरसा के एक अफसर की भ्रष्टाचार की परतें भी एक-दो दिन में खोलने का दावा किया और कहा कि इसके बाद सीईओ का नंबर है। करीब 6 मिनट के वीडियो बयान में बोले कि, सिरसा विधानसभा हलके में कुछ बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यह शायद बहम पाल चुके हैं कि सरकार नहीं है तो हमारा क्या कर लेंगे। खासकर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष कुमार के काम की बात करें तो सिर्फ गांवों में जाकर बुके पकड़ना है। इसके अलावा और कोई काम नहीं है। सेतिया बोले कि, मेरे पास किसी के साथ रेस्ट हाउस में आया था। ये सोच लिया कि ठंडे बस्ते में काम चलेगा। उन्होंने कहा कि, "डा. सुभाष मेरी बात ध्यान से सुन लो, कि मुझे लोगों ने वोट दिए हैं कि बहम में फिरते हो कि काम नहीं करुंगा या कागज सारे ठंडे बस्ते में डालकर कुछ नहीं होगा। आज मैंने कई गांवों में जाकर सफाई शुरू करवाई है। ये अपने आप को बड़ा शातिर समझता है कि मैंने ये पूछा कि तुमने किया क्या है मेरी विधानसभा में। मेरी ध्यान से कान खोलकर बात सुन ले सीईओ।" मंत्री को लाएंगे सिरसा और विजिट करवाऊंगा MLA गोकुल सेतिया बोले कि, तुम्हारे मंत्री को सिरसा हम लेकर आएंगे और तुम्हें बिना बताएं विजिट करवाऊंगा। तुम यहां बैठकर कुर्सी तोड़ रहे हो और दो-चार सरपंचों से मिलकर गांव में काम करवाकर बुके पकड़ रहे हो। तुम्हें शर्म नहीं आती। सीईओ अब ध्यान रख। तेरे को कई भटकाने वाले हैं। मैं जानता हूं। अगर मेरे गांव के हालात इस विधानसभा सेशन से पहले-पहले नहीं सुधरे तो देख लेना। अगर तुमने सड़कें एवं गलियां बनाने का काम करके रिवर्ट बैक नहीं किया। काम नहीं हुआ तो विधानसभा में निकालूंगा जुलूस MLA सेतियो बोले कि, अगर तूने गलियों की सफाई नहीं करवाई तो डॉक्टर मैं विधानसभा में ऐसा जुलूस निकालूंगा कि सार्वजनिक तौर पर कह रहा हूं। कईयों ने बहम पाल रखा था। जितने अफसर है, वो ध्यान से सुन लें। विधानसभा सत्र से पहले जिन-जिन कामों के लिए लेटर दिए थे। मेरी जनता को जुबान दी हुई है। सारी चीजें इस बार विधानसभा में उठाऊंगा ही नहीं, ऐसा करुंगा कि छठी का दूध याद दिलाऊंगा कि तुम सिरसा के अंदर बैठकर क्या कर रहे हो। लोगों के हक मारने का काम कर रहे हो। सेतिया बोले- कोई काम के लिए लेटर दिया है वो भूलूंगा नहीं सेतिया बोले कि ये सीईओ ध्यान से सुन ले। सेशन आ रहा है एक-एक चिट्‌टी लेकर जाऊंगा। अगर वहां विधानसभा पर धरना देकर बैठना पड़ेगा तो भी बैठूंगा। फिर देखूंगा कि विधानसभा में वहां कौन तुझे बचाने आएगा। सिरसा का एक और अधिकारी है, जो लोगों के खूब पैसे खा रहा है। उसके प्रूफ भी पहुंच चुके हैं। हालांकि, वो काम मैंने किया नहीं, वो कैमरा लगवाया नहीं। उसे आज शाम या कल सार्वजनिक करुंगा। जो अफसर सोचते हैं कि चिट्‌ठी आ गई है, ठंडे बस्ते में डाल दो। भूल जाएगा, भूलूंगा नहीं। मेरे सब बातें दिमाग में बैठ जाती हैं कि वो लाइटली ले रहा है। पहले एक भ्रष्टाचारी अफसर का नंबर। फिर इस सीईओ का नंबर। उसको उसका फर्ज याद दिलाने का काम करूंगा।

Jun 28, 2025 - 22:40
 0
सिरसा में नगर परिषद के सीईओ पर भड़के कांग्रेस विधायक:गोकुल सेतिया बोले- सीईओ सुधर जा- छठी का दूध याद दिलाऊंगा, सोशल मीडिया पर हुए लाइव
सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया सोशल मीडिया पर लाइव आए और जिला परिषद के सीईओ पर अपनी भड़के। कांग्रेस विधायक ने सीईओ पर काम न करने के कई आरोप लगाए हैं। विधायक गोकुल सेतिया बोले कि, सीईओ सुधर जा, वरना छठी का दूध याद दिलाऊंगा। जिन-जिन कार्यों के लिए लेटर लिखे हैं, वो काम गांवों में हुए नहीं है। गांवों में गलियां-सड़कों एवं सफाई का बुरा हाल है। विधायक ने विधानसभा सत्र से पहले ये कार्य पूरे करने की चेतावनी दी। यह भी कहा कि अगर यह कार्य नहीं किए तो विधानसभा में धरने पर बैठूंगा। विधायक गोकुल सेतिया शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे लाइव हुए। उन्होंने सिरसा के एक अफसर की भ्रष्टाचार की परतें भी एक-दो दिन में खोलने का दावा किया और कहा कि इसके बाद सीईओ का नंबर है। करीब 6 मिनट के वीडियो बयान में बोले कि, सिरसा विधानसभा हलके में कुछ बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यह शायद बहम पाल चुके हैं कि सरकार नहीं है तो हमारा क्या कर लेंगे। खासकर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष कुमार के काम की बात करें तो सिर्फ गांवों में जाकर बुके पकड़ना है। इसके अलावा और कोई काम नहीं है। सेतिया बोले कि, मेरे पास किसी के साथ रेस्ट हाउस में आया था। ये सोच लिया कि ठंडे बस्ते में काम चलेगा। उन्होंने कहा कि, "डा. सुभाष मेरी बात ध्यान से सुन लो, कि मुझे लोगों ने वोट दिए हैं कि बहम में फिरते हो कि काम नहीं करुंगा या कागज सारे ठंडे बस्ते में डालकर कुछ नहीं होगा। आज मैंने कई गांवों में जाकर सफाई शुरू करवाई है। ये अपने आप को बड़ा शातिर समझता है कि मैंने ये पूछा कि तुमने किया क्या है मेरी विधानसभा में। मेरी ध्यान से कान खोलकर बात सुन ले सीईओ।" मंत्री को लाएंगे सिरसा और विजिट करवाऊंगा MLA गोकुल सेतिया बोले कि, तुम्हारे मंत्री को सिरसा हम लेकर आएंगे और तुम्हें बिना बताएं विजिट करवाऊंगा। तुम यहां बैठकर कुर्सी तोड़ रहे हो और दो-चार सरपंचों से मिलकर गांव में काम करवाकर बुके पकड़ रहे हो। तुम्हें शर्म नहीं आती। सीईओ अब ध्यान रख। तेरे को कई भटकाने वाले हैं। मैं जानता हूं। अगर मेरे गांव के हालात इस विधानसभा सेशन से पहले-पहले नहीं सुधरे तो देख लेना। अगर तुमने सड़कें एवं गलियां बनाने का काम करके रिवर्ट बैक नहीं किया। काम नहीं हुआ तो विधानसभा में निकालूंगा जुलूस MLA सेतियो बोले कि, अगर तूने गलियों की सफाई नहीं करवाई तो डॉक्टर मैं विधानसभा में ऐसा जुलूस निकालूंगा कि सार्वजनिक तौर पर कह रहा हूं। कईयों ने बहम पाल रखा था। जितने अफसर है, वो ध्यान से सुन लें। विधानसभा सत्र से पहले जिन-जिन कामों के लिए लेटर दिए थे। मेरी जनता को जुबान दी हुई है। सारी चीजें इस बार विधानसभा में उठाऊंगा ही नहीं, ऐसा करुंगा कि छठी का दूध याद दिलाऊंगा कि तुम सिरसा के अंदर बैठकर क्या कर रहे हो। लोगों के हक मारने का काम कर रहे हो। सेतिया बोले- कोई काम के लिए लेटर दिया है वो भूलूंगा नहीं सेतिया बोले कि ये सीईओ ध्यान से सुन ले। सेशन आ रहा है एक-एक चिट्‌टी लेकर जाऊंगा। अगर वहां विधानसभा पर धरना देकर बैठना पड़ेगा तो भी बैठूंगा। फिर देखूंगा कि विधानसभा में वहां कौन तुझे बचाने आएगा। सिरसा का एक और अधिकारी है, जो लोगों के खूब पैसे खा रहा है। उसके प्रूफ भी पहुंच चुके हैं। हालांकि, वो काम मैंने किया नहीं, वो कैमरा लगवाया नहीं। उसे आज शाम या कल सार्वजनिक करुंगा। जो अफसर सोचते हैं कि चिट्‌ठी आ गई है, ठंडे बस्ते में डाल दो। भूल जाएगा, भूलूंगा नहीं। मेरे सब बातें दिमाग में बैठ जाती हैं कि वो लाइटली ले रहा है। पहले एक भ्रष्टाचारी अफसर का नंबर। फिर इस सीईओ का नंबर। उसको उसका फर्ज याद दिलाने का काम करूंगा।