BJP विधायक बोले- लॉ एंड ऑर्डर खराब, एनकाउंटर करो:पारस हत्याकांड को लेकर रामकुमार गौतम से मिला पंजाबी समाज, SP को मिलाया फोन

हरियाणा के हिसार में बढ़ते अपराध को देखते हुए BJP विधायक रामकुमार गौतम ना खुश नजर आए। विधायक रामकुमार गौतम ने एसपी हिसार से अपराध पर रोक लगाने और अपराधियों में डर पैदा करने की बात कही है। रविवार रात पंजाबी समाज के मौजिज लोग विधायक राम कुमार गौतम के सेक्टर 16-17 आवास पर पहुंचे। पंजाबी समाज के लोगों ने विधायक को बताया कि उनके समाज का एक लड़का पारस जिसकी उम्र 27 साल की थी उसका 15 जुलाई को मर्डर हो गया। पारस को बड़ी बेरहमी के साथ पीट-पीटकर मार डाला गया। इस पर विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि जब तक अपराधियों में डर का माहौल नहीं होगा तब तक लॉ एंड ऑर्डर नहीं सुधरने वाला। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस को एनकाउंटर करने होंगे। विधायक ने SP हिसार को भी फोन कर लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए सख्ती करने की बात कही। इसके बाद समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने की इच्छा जाहिर तो विधायक ने तुरंत मुख्यमंत्री को फोन मिलाया और समाज के लोगों के लिए समय लिया। आज पंजाबी समाज के लोग चंडीगढ़ में नायब सैनी से मुलाकात कर। पारस के परिवार के लिए आर्थिक मदद, आवास और नौकरी की डिमांड करेंगे। विधायक ने स्वेच्छा से दिए 51 हजार विधायक से मिलने आए पंजाबी समाज के लोगों ने जब पारस के परिवार के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की तो विधायक ने 51 हजार रुपए अपने निजी कोष से देने की बात कही। वहां मौजूद जाट सेवक संघ के एनआरआई प्रकोष्ठ के सदस्य एवं बिजनेसमैन संदीप सावंत ने 20 हजार रुपए तुरंत देने की बात कही। विधायक ने कहा कि पंजाबी समाज अपने आप में एक सक्षम समाज है समाज के लोगों को आपस में मिलकर परिवार के लिए मदद करनी चाहिए ताकि तुरंत मदद परिवार तक पहुंचाई जा सके। इस मौके पर संदीप सावंत ने कहा "पारस एक समाज का नहीं अपितु पूरे समाज का एक बेटा था। सभी को इसमें मदद करनी चाहिए। इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से मदद करने का ऐलान किया है"। रविवार को समाज के लोगों ने बुलाई थी महापंचायत पंजाबी समाज के लोगों ने रविवार को सेक्टर 14 की पंजाबी धर्मशाला में महापंचायत की थी। इस पंचायत में हिसार के मेयर प्रवीण पोपली और पूर्व मेयर गौतम सरदाना भी पहुंचे थे। इसके अलावा परिवार के सदस्य भी इस महापंचायत में शामिल हुए हैं। इस दौरान अलग-अलग वक्ताओं ने कहा कि पारस अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। उसका एक ढाई साल का बेटा है और उसकी करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। उसके जाने के बाद परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पिता मदनलाल लॉन्ड्री का काम करते हैं और परिवार किराये के मकान में रहता है। ऐसे में पूरे परिवार का बोझ बुजुर्ग पिता पर आ गया है। महापंचायत में समाज के लोगों ने परिवार के लिए आवास, नौकरी व मुआवजा की मांग की थी। होटल में महिला की आईडी मांगने पर की थी हत्या वहीं पारस हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि आरोपी मोनू उर्फ फर्राटा लगभग 20–25 दिन पहले मृतक पारस के होटल में रुका था। ये आरोपी होटल में एक महिला को लेकर आए थे। पारस ने महिला की आईडी को लेकर टोका था। युवकों ने पारस को मना किया कि महिला आईडी नहीं देना चाहती मगर पारस आईडी को लेकर अड़ गया। इसके बाद युवकों ने पारस को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस घटना के 20-25 दिन बाद आरोपियों ने इसी रंजिश में लाठी-डंडे और सूए घोंपकर होटल मैनेजर पारस की हत्या कर दी थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पत्नी के बयान पर केस दर्ज किया था। पारस हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस पारस हत्याकांड में पुलिस अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने 18 जुलाई को इस मामले में डबल फाटक क्रांति नगर के रहने वाले मोनू उर्फ फर्राटा और यूपी के अमरोहा निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इनको 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस वारदात में प्रयोग होने वाली बाइक भी बरामद कर ली है। इसके अलावा तीसरे आरोपी गांव मिरकां निवासी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Jul 21, 2025 - 11:59
 0
BJP विधायक बोले- लॉ एंड ऑर्डर खराब, एनकाउंटर करो:पारस हत्याकांड को लेकर रामकुमार गौतम से मिला पंजाबी समाज, SP को मिलाया फोन
हरियाणा के हिसार में बढ़ते अपराध को देखते हुए BJP विधायक रामकुमार गौतम ना खुश नजर आए। विधायक रामकुमार गौतम ने एसपी हिसार से अपराध पर रोक लगाने और अपराधियों में डर पैदा करने की बात कही है। रविवार रात पंजाबी समाज के मौजिज लोग विधायक राम कुमार गौतम के सेक्टर 16-17 आवास पर पहुंचे। पंजाबी समाज के लोगों ने विधायक को बताया कि उनके समाज का एक लड़का पारस जिसकी उम्र 27 साल की थी उसका 15 जुलाई को मर्डर हो गया। पारस को बड़ी बेरहमी के साथ पीट-पीटकर मार डाला गया। इस पर विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि जब तक अपराधियों में डर का माहौल नहीं होगा तब तक लॉ एंड ऑर्डर नहीं सुधरने वाला। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस को एनकाउंटर करने होंगे। विधायक ने SP हिसार को भी फोन कर लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए सख्ती करने की बात कही। इसके बाद समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने की इच्छा जाहिर तो विधायक ने तुरंत मुख्यमंत्री को फोन मिलाया और समाज के लोगों के लिए समय लिया। आज पंजाबी समाज के लोग चंडीगढ़ में नायब सैनी से मुलाकात कर। पारस के परिवार के लिए आर्थिक मदद, आवास और नौकरी की डिमांड करेंगे। विधायक ने स्वेच्छा से दिए 51 हजार विधायक से मिलने आए पंजाबी समाज के लोगों ने जब पारस के परिवार के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की तो विधायक ने 51 हजार रुपए अपने निजी कोष से देने की बात कही। वहां मौजूद जाट सेवक संघ के एनआरआई प्रकोष्ठ के सदस्य एवं बिजनेसमैन संदीप सावंत ने 20 हजार रुपए तुरंत देने की बात कही। विधायक ने कहा कि पंजाबी समाज अपने आप में एक सक्षम समाज है समाज के लोगों को आपस में मिलकर परिवार के लिए मदद करनी चाहिए ताकि तुरंत मदद परिवार तक पहुंचाई जा सके। इस मौके पर संदीप सावंत ने कहा "पारस एक समाज का नहीं अपितु पूरे समाज का एक बेटा था। सभी को इसमें मदद करनी चाहिए। इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से मदद करने का ऐलान किया है"। रविवार को समाज के लोगों ने बुलाई थी महापंचायत पंजाबी समाज के लोगों ने रविवार को सेक्टर 14 की पंजाबी धर्मशाला में महापंचायत की थी। इस पंचायत में हिसार के मेयर प्रवीण पोपली और पूर्व मेयर गौतम सरदाना भी पहुंचे थे। इसके अलावा परिवार के सदस्य भी इस महापंचायत में शामिल हुए हैं। इस दौरान अलग-अलग वक्ताओं ने कहा कि पारस अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं। उसका एक ढाई साल का बेटा है और उसकी करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। उसके जाने के बाद परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पिता मदनलाल लॉन्ड्री का काम करते हैं और परिवार किराये के मकान में रहता है। ऐसे में पूरे परिवार का बोझ बुजुर्ग पिता पर आ गया है। महापंचायत में समाज के लोगों ने परिवार के लिए आवास, नौकरी व मुआवजा की मांग की थी। होटल में महिला की आईडी मांगने पर की थी हत्या वहीं पारस हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि आरोपी मोनू उर्फ फर्राटा लगभग 20–25 दिन पहले मृतक पारस के होटल में रुका था। ये आरोपी होटल में एक महिला को लेकर आए थे। पारस ने महिला की आईडी को लेकर टोका था। युवकों ने पारस को मना किया कि महिला आईडी नहीं देना चाहती मगर पारस आईडी को लेकर अड़ गया। इसके बाद युवकों ने पारस को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस घटना के 20-25 दिन बाद आरोपियों ने इसी रंजिश में लाठी-डंडे और सूए घोंपकर होटल मैनेजर पारस की हत्या कर दी थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पत्नी के बयान पर केस दर्ज किया था। पारस हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस पारस हत्याकांड में पुलिस अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने 18 जुलाई को इस मामले में डबल फाटक क्रांति नगर के रहने वाले मोनू उर्फ फर्राटा और यूपी के अमरोहा निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इनको 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस वारदात में प्रयोग होने वाली बाइक भी बरामद कर ली है। इसके अलावा तीसरे आरोपी गांव मिरकां निवासी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।