गोंडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:सर्राफा दुकान के चोर को पैर में लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार, चोरी का आभूषण
गोंडा में देर रात 8:30 के करीब करनैलगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कादीपुर गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में आरोपी सुनील चौधरी के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान भाग रहे दूसरे आरोपी खेमराज को भी सर्च अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने 21 जुलाई की रात बालक राम पूर्व में स्थित महेश सोनी के ज्वेलर्स की दुकान में एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण से भरा एक बैग और 18,500 रुपए नगद बरामद हुए हैं। जिंदा और खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में लूट समेत अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा की दुकान से नकाबपोश होकर चोरी की थी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में सुनील चौधरी घायल हुआ और उसके साथी को भी पकड़ लिया गया।
