गुरुग्राम में बढ़ते क्राइम पर महिला कांग्रेस का तंज:11वीं की छात्रा से गैंगरेप पर उठाया सवाल, कहा-हरियाणा में नहीं थम रहा बेटियों पर अत्याचार
गुरुग्राम में 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना पर आल इंडिया महिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर लिखा, "हरियाणा में नहीं थम रहा बेटियों पर अत्याचार, कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है!" पोस्टर के अंत में लिखा कि भाजपा राज में बेटियों पर हर रोज हो रहा अत्याचार। कांग्रेस के पोस्टरवार के बाद भाजपा खेमे में भी हलचल है और भाजपा नेताओं द्वारा सरकार के पक्ष में लगातार पोस्ट की जा रही हैं। 11वीं की छात्रा से गैंगरेप एक सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ 18 सितंबर को कार में किडनैप कर गैंगरेप किया गया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने दो-तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर आरोपी युवकों से दोस्ती की थी। आरोपी बीकॉम के छात्र हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए छात्रा को फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर पहाड़ियों में ले गए। वहां छात्रा के दो 'इंस्टाग्राम दोस्तों' ने मिलकर रेप किया। चलती कार से पीड़िता को फेंका घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को कोचिंग सेंटर के पास फेंक कर फरार हो गए। घर पहुंचने पर डरी-सहमी छात्रा ने मां को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत शिवाजी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गुरुग्राम पुलिस ने POCSO एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद काउंसलिंग दी जा रही है। बिगड़ रही कानून व्यवस्था इस केस को लेकर आल इंडिया महिला कांग्रेस ने इस घटना को राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रतीक बताते हुए राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। भाजपा सरकार के राज में बेटियां असुरक्षित हैं। हर रोज दुष्कर्म, छेड़छाड़ और हत्याओं की खबरें आ रही हैं। गुरुग्राम जैसे आधुनिक शहर में भी ऐसी घटना शर्मनाक है। पोस्टर को ट्विटर और फेसबुक पर काफी लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है।
