हिसार में जुटेंगे कई राज्यों के लोग:नेहरा खाप कर रहा अगुआई, प्रतिभाशाली युवाओं और वीर नारियों का होगा सम्मान

हिसार के जिमखाना क्लब में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें हरियाणा से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली उत्तराखंड, गुजरात, बिहार और मध्यप्रदेश के लोग शामिल होंगे। सम्मेलन में शिक्षा, खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देश के लिए बलिदान हुए वीर जवानों के घरवालों को भी इस सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। नेहरा खाप करेगा अगुआई नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया कि 2 नवंबर को हिसार में एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन का मकसद नेहरा समाज में आपसी प्रेम, प्यार और सौहार्द को और अधिक बढ़ाना है। इसके साथ-साथ नेहरा समाज, सर्वसमाज के कल्याण के लिए और ज्यादा कैसे योगदान कर सकता है, इस पर भी विस्तृत चर्चा होगी। कमेटी का करेंगे गठन संदीप ने बताया कि महासम्मेलन की तैयारियों के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय जगदीश नेहरा द्वारा नेहरा खाप के लिए किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कर्नल ओपी नेहरा, दलबीर नेहरा, किशन नेहरा, प्रदीप नेहरा, ईश्वर नेहरा आदि उपस्थित थे।

Sep 21, 2025 - 19:12
 0
हिसार में जुटेंगे कई राज्यों के लोग:नेहरा खाप कर रहा अगुआई, प्रतिभाशाली युवाओं और वीर नारियों का होगा सम्मान
हिसार के जिमखाना क्लब में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें हरियाणा से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली उत्तराखंड, गुजरात, बिहार और मध्यप्रदेश के लोग शामिल होंगे। सम्मेलन में शिक्षा, खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देश के लिए बलिदान हुए वीर जवानों के घरवालों को भी इस सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। नेहरा खाप करेगा अगुआई नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया कि 2 नवंबर को हिसार में एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन का मकसद नेहरा समाज में आपसी प्रेम, प्यार और सौहार्द को और अधिक बढ़ाना है। इसके साथ-साथ नेहरा समाज, सर्वसमाज के कल्याण के लिए और ज्यादा कैसे योगदान कर सकता है, इस पर भी विस्तृत चर्चा होगी। कमेटी का करेंगे गठन संदीप ने बताया कि महासम्मेलन की तैयारियों के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय जगदीश नेहरा द्वारा नेहरा खाप के लिए किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कर्नल ओपी नेहरा, दलबीर नेहरा, किशन नेहरा, प्रदीप नेहरा, ईश्वर नेहरा आदि उपस्थित थे।