भिवानी में करंट से 7वीं के स्टूडेंट की मौत:पानी की मोटर में फंसा पैर, धराम से गिरा; मौके पर कोई नहीं था
हरियाणा के भिवानी में एक 13 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। उसका पांव मोटर के संपर्क में आ गया। इसके बाद वह वहीं धड़ाम से गिरा। हादसे के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था। घटना की सूचना गुजरानी पुलिस चौकी इंचार्ज बलजीत को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच अधिकारी एसआई सीताराम ने बताया कि पुलिस ने मृतक वंश के परिवार वालों से पूछताछ की। घटना गांव चांग में रविवार दोपहर की है। पिता की पहले हो चुकी मौत बता दें कि जानकारी के अनुसार, वंश कक्षा 7वीं में पढ़ता था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और उसकी मां बच्चों के साथ अपने मायके में रहती थी। वंश का एक भाई और एक बहन भी हैं। पुलिस ने सोमवार को बच्चे का पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी की है। लोग बोले- इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता था पुलिस ने यह भी बताया कि करंट लगने से हुई यह मौत घर में लगी पानी की मोटर के संपर्क में आने के कारण हुई। इलाके के लोग कह रहे हैं कि यह हादसा बेहद दुखद है और सावधानी न बरती गई होती तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।
