गयाजी में आज साढ़े 8 घंटे तक शटडाउन:11 केवी दिघी फीडर में अपग्रेडेशन का काम होगा, पुराने तारों को बदला जाएगा
गयाजी के अलग-अलग इलाकों में आज(रविवार) साढ़े आठ घंटे तक शटडाउन रहेगा। सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक 11 केवी दिघी फीडर से सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान अपग्रेडेशन, कंडक्टर लाइन को मजबूत और पुराने तारों को बदलने का काम किया जाएगा। साथ ही जर्जर तार और पोलों की मरम्मती की जाएगी। शटडाउन के दौरान साई मंदिर रोड, कोर्ट परिसर, कमिश्नरी ऑफिस से सटे इलाकों में बिजली कटेगी। खास बात यह कि इन इलाकों में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के ऑफिस और कचहरी है, लेकिन रविवार होने की वजह से ऑफिस बंद रहेंगे। विभागीय कर्मियों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आम जनता से सहयोग की अपील उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए बिजली विभाग के इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने कहा कि अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। शटडाउन अवधि में बिजली उपकरणों का उपयोग न करें। बिजली विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।
