मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर मारपीट:रास्ते के विवाद में दो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को पीटा, घटना CCTV में कैद, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। निर्माणाधीन सड़क पर आवाजाही को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हुई। लात-घूंसे और लाठी-डंडों की बौछार हुई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले बातचीत होती है। फिर बातचीत कुछ ही सेकेंड में युद्ध के मैदान में तब्दील हो जाती है। CCTV में दिखा पूरा घटनाक्रम दोनों पक्षों में पहले मौखिक बहस होती है। फिर अचानक कुछ लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं। जिसके हाथ जो लगा, उसी से हमला करने लगे। लात, घूंसे, डंडे, पत्थर से हमला हुआ है। किसी राहगीर को इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते भी देखा जा सकता है। 2 लोग घायल, इलाज जारी हिंसक भिड़ंत में 2 लोग घायल हो गए है। इनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर विवाद की जड़ तलाशने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Jul 21, 2025 - 11:59
 0
मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर मारपीट:रास्ते के विवाद में दो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को पीटा, घटना CCTV में कैद, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। निर्माणाधीन सड़क पर आवाजाही को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हुई। लात-घूंसे और लाठी-डंडों की बौछार हुई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले बातचीत होती है। फिर बातचीत कुछ ही सेकेंड में युद्ध के मैदान में तब्दील हो जाती है। CCTV में दिखा पूरा घटनाक्रम दोनों पक्षों में पहले मौखिक बहस होती है। फिर अचानक कुछ लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं। जिसके हाथ जो लगा, उसी से हमला करने लगे। लात, घूंसे, डंडे, पत्थर से हमला हुआ है। किसी राहगीर को इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते भी देखा जा सकता है। 2 लोग घायल, इलाज जारी हिंसक भिड़ंत में 2 लोग घायल हो गए है। इनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर विवाद की जड़ तलाशने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।