अरवल में नशामुक्त युवा-विकसित भारत कार्यक्रम:योगाभ्यास, साइकिल रैली और पैदल मार्च का आयोजन, युवाओं ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
अरवल के गांधी मैदान स्थित खेल भवन में 21 सितंबर 2025 को नशामुक्त युवा-विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. सुनैना कुमारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत योगाभ्यास से हुई। प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का संकल्प दिलाया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि, नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा योगाभ्यास के बाद साइकिल रैली और पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इसमें युवा, स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य समाज में नशामुक्ति का संदेश पहुंचाना था। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक अरुण चंद्र भूषण, स्काउट गाइड के अभिषेक कुमार वर्मा, शतील सर और सिपाही भर्ती के प्रशिक्षणार्थी युवा शामिल हुए। डॉ. सुनैना कुमारी ने कहा कि नशामुक्त जीवन ही विकसित भारत का आधार है। नशामुक्त समाज को सब आएं साथ जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही। इस आयोजन से स्पष्ट हुआ कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जिले के सभी वर्ग एकजुट हैं।
