किशनगंज में पुलिस टीम पर हमला; आरोपी को छुड़ाया:चोरी के मामले में छापेमारी करने पहुंची थी टीम, महिला कांस्टेबल से भी बदसलूकी

किशनगंज के खगड़ा रेड लाइट क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 में रविवार को चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और झाड़ू-चप्पल से मारपीट की गई। घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में संदिग्धों की तलाश में खगड़ा रेड लाइट क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजा गया था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया। पुलिस वाहन का गेट खोलकर एक पुलिसकर्मी को बाहर निकाला गया और उसकी पिटाई की गई। स्थिति उस समय और बिगड़ गई, जब एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की गई और उसे झाड़ू-चप्पल से मारा गया। एक आरोपी से पूछताछ जारी एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। SP सागर कुमार महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मामूली नोंक झोंक हुआ है। मौके से 1 महिला को डिटेन किया गया है, पूछताछ जारी है।

Sep 7, 2025 - 15:16
 0
किशनगंज में पुलिस टीम पर हमला; आरोपी को छुड़ाया:चोरी के मामले में छापेमारी करने पहुंची थी टीम, महिला कांस्टेबल से भी बदसलूकी
किशनगंज के खगड़ा रेड लाइट क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 में रविवार को चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और झाड़ू-चप्पल से मारपीट की गई। घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में संदिग्धों की तलाश में खगड़ा रेड लाइट क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजा गया था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया। पुलिस वाहन का गेट खोलकर एक पुलिसकर्मी को बाहर निकाला गया और उसकी पिटाई की गई। स्थिति उस समय और बिगड़ गई, जब एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की गई और उसे झाड़ू-चप्पल से मारा गया। एक आरोपी से पूछताछ जारी एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। SP सागर कुमार महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मामूली नोंक झोंक हुआ है। मौके से 1 महिला को डिटेन किया गया है, पूछताछ जारी है।