स्कूटी को टक्कर मारते चाय की दुकान में घुसी स्कॉर्पियो:बांका में दुकानदार की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम
बांका के बौसी थाना क्षेत्र के महाराणा चौक पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो स्कूटी को टक्कर मारते हुए चाय दुकान में घुस गई। इस हादसे में चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बौसी थाना क्षेत्र के ऊपरी टोला चिहार निवासी मोहम्मद मुबारक के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया। घटना भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की स्पीड लगभग 70 से अधिक रही होगी। स्कूटी को टक्कर मारते दुकान में घुसी स्कॉर्पियों जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुबारक अपनी चाय दुकान के पास खड़ा था। उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई उसने पहले स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर स्कूटी चालक दूर जा गिरा। इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गई। इस घटना में मुबारक को जोरदार टक्कर लगी। वहीं स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए। शव को महाराणा चौक पर रखकर सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर बौसी इंस्पेक्टर राजरतन, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार और बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
