कौड़ियां गांव में दो पक्षों में खूनी झड़प, 12 घायल:सीवान में दो साल पुरानी हत्या को लेकर विवाद, कई की हालत गंभीर

सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक टकराव हो गया। दोनों ओर से करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ करीब दो वर्ष पूर्व हुई एक हत्या से जुड़ी है। एक पक्ष का कहना है कि हत्या के मामले में उनके गांव के कुछ लोग जेल गए थे। हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद धमकी और तनाव का माहौल बना हुआ था, जो शनिवार को हिंसा में बदल गया। धारदार हथियार से हुआ हमला पहले पक्ष के अनुसार, दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें किरण कुमारी, हंसनाथ महतो, रवि कुमार, राहुल कुमार और निशा कुमारी समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंचायती के दौरान बिगड़े हालात वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को गांव में इस विवाद के निपटारे के लिए पंचायती बुलाई गई थी। उनका कहना है कि पंचायती स्थल पर पहुंचते ही पहले पक्ष ने हमला कर दिया। इस पक्ष के वीरेंद्र महतो, मेघनाथ महतो, गीता देवी और ब्रजकिशोर महतो घायल हुए हैं। पुलिस मौके पर, दोनो पक्षों की एफआईआर घटना की गंभीरता को देखते हुए महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

Jun 28, 2025 - 22:40
 0
कौड़ियां गांव में दो पक्षों में खूनी झड़प, 12 घायल:सीवान में दो साल पुरानी हत्या को लेकर विवाद, कई की हालत गंभीर
सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक टकराव हो गया। दोनों ओर से करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ करीब दो वर्ष पूर्व हुई एक हत्या से जुड़ी है। एक पक्ष का कहना है कि हत्या के मामले में उनके गांव के कुछ लोग जेल गए थे। हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद धमकी और तनाव का माहौल बना हुआ था, जो शनिवार को हिंसा में बदल गया। धारदार हथियार से हुआ हमला पहले पक्ष के अनुसार, दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें किरण कुमारी, हंसनाथ महतो, रवि कुमार, राहुल कुमार और निशा कुमारी समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंचायती के दौरान बिगड़े हालात वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को गांव में इस विवाद के निपटारे के लिए पंचायती बुलाई गई थी। उनका कहना है कि पंचायती स्थल पर पहुंचते ही पहले पक्ष ने हमला कर दिया। इस पक्ष के वीरेंद्र महतो, मेघनाथ महतो, गीता देवी और ब्रजकिशोर महतो घायल हुए हैं। पुलिस मौके पर, दोनो पक्षों की एफआईआर घटना की गंभीरता को देखते हुए महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।