सिरसा में पूर्व MP दुग्गल बोली-GST थोपने वाली बात नहीं:जिस हालात में कांग्रेस छोड़कर गई थी, आज वो अंतर महसूस कर रहे

सिरसा लोकसभा सीट से पूर्व आईआरएस एवं पूर्व MP सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह जीएसटी थोंपने वाली बात नहीं है। जिस हालात के अंदर कांग्रेस पार्टी हमारी सरकार को छोड़कर गई थी। आज जो आप इन्फ्रास्ट्रक्चर का रूप देख रहे हैं। आपको अंतर महसूस नहीं होता। देश में जगह-जगह सड़कों का जाल बिछाया गया, एक्सप्रेस वे बने हैं। जिसके साथ-साथ हम रेलवे की बात करे या एयरपोर्ट की बात करे। जिस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर है। मेडिकल, अस्पताल व कॉलेज की बात करे। जिस प्रकार से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। उसमें सरलीकरण करते हुए जिस प्रकार से सरकार के खाते में बंपर जीएसटी आई, उसी प्रकार से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया। जितना रेवेन्यू आएगा, उतना काम होगा अब ये महसूस किया गया कि अब हम इससे रिव्यू करे। देश के प्रधानमंत्री से लाल किले से ये बात कही थी, इसलिए इसे रिव्यू किया गया, ताकि आमजन को इसकी राहत मिल सके। अब ये बात आ रही है कि सरकार इतना लॉस उठा रही है, तो वो लॉस कैसे हो। अब जितना उपभोक्ता कम हुआ है, उतना ही ज्यादा उपभोक्ता बाहर निकलेगा। उतना ही रेवेन्यू ठीक होगा। अब इसमें क्वांटिटी के ऊपर फोकस है। उतना ही रेवेन्यू जनरेट होगा। जितना रेवेन्यू आएगा, उतना ही काम होगा। टैरिफ से अच्छा अपने स्वदेशी से लड़ लेंगे पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने अमेरिका टैरिफ बढ़ाने के बाद जीएसटी कम किए जाने के कारण के सवाल पर बोलते हुए कहा कि अमेरिका के टैरिफ से तो हम अपने स्वदेशी से ही लड़ लेंगे। अब जनजागरण अभियान चल रहा है। हम जितना स्वदेशी उत्पाद इस्तेमाल करेंगे, उसके टैरिफ से मुकाबला कर लेंगे। अभी सरकार ने यह महसूस किया गया कि इसे कम करे। इसकी जरूरत थी। जब इसे रिव्यू किया गया, तो सभी को लाभ मिला।

Sep 25, 2025 - 20:33
 0
सिरसा में पूर्व MP दुग्गल बोली-GST थोपने वाली बात नहीं:जिस हालात में कांग्रेस छोड़कर गई थी, आज वो अंतर महसूस कर रहे
सिरसा लोकसभा सीट से पूर्व आईआरएस एवं पूर्व MP सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह जीएसटी थोंपने वाली बात नहीं है। जिस हालात के अंदर कांग्रेस पार्टी हमारी सरकार को छोड़कर गई थी। आज जो आप इन्फ्रास्ट्रक्चर का रूप देख रहे हैं। आपको अंतर महसूस नहीं होता। देश में जगह-जगह सड़कों का जाल बिछाया गया, एक्सप्रेस वे बने हैं। जिसके साथ-साथ हम रेलवे की बात करे या एयरपोर्ट की बात करे। जिस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर है। मेडिकल, अस्पताल व कॉलेज की बात करे। जिस प्रकार से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। उसमें सरलीकरण करते हुए जिस प्रकार से सरकार के खाते में बंपर जीएसटी आई, उसी प्रकार से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया। जितना रेवेन्यू आएगा, उतना काम होगा अब ये महसूस किया गया कि अब हम इससे रिव्यू करे। देश के प्रधानमंत्री से लाल किले से ये बात कही थी, इसलिए इसे रिव्यू किया गया, ताकि आमजन को इसकी राहत मिल सके। अब ये बात आ रही है कि सरकार इतना लॉस उठा रही है, तो वो लॉस कैसे हो। अब जितना उपभोक्ता कम हुआ है, उतना ही ज्यादा उपभोक्ता बाहर निकलेगा। उतना ही रेवेन्यू ठीक होगा। अब इसमें क्वांटिटी के ऊपर फोकस है। उतना ही रेवेन्यू जनरेट होगा। जितना रेवेन्यू आएगा, उतना ही काम होगा। टैरिफ से अच्छा अपने स्वदेशी से लड़ लेंगे पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने अमेरिका टैरिफ बढ़ाने के बाद जीएसटी कम किए जाने के कारण के सवाल पर बोलते हुए कहा कि अमेरिका के टैरिफ से तो हम अपने स्वदेशी से ही लड़ लेंगे। अब जनजागरण अभियान चल रहा है। हम जितना स्वदेशी उत्पाद इस्तेमाल करेंगे, उसके टैरिफ से मुकाबला कर लेंगे। अभी सरकार ने यह महसूस किया गया कि इसे कम करे। इसकी जरूरत थी। जब इसे रिव्यू किया गया, तो सभी को लाभ मिला।