हिसार में एडवोकेट कल्सन को कोर्ट में किया पेश:एक दिन के पुलिस रिमांड पर, सरकारी काम में बाधा और धमकाने का आरोप
हिसार में एडवोकेट रजत कल्सन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। हांसी के रहने वाले एडवोकेट एवं नेशनल एलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन को सिटी थाना पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल रजत कल्सन पर पुलिस टीम से धक्का मुक्की करके सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और धमकाने के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस ने शुक्रवार को रजत कल्सन को सीजेएम राजीव की कोर्ट में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पेशी के दौरान भारी संख्या में एडवोकेट मौजूद रहे। हांसी स्पेशल स्टाफ के प्रभारी एसआई रविकांत के अनुसार नारनौंद थाना में रजत कल्सन के खिलाफ 29 जुलाई काे केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी बाकी थी। इसकी सूचना मिलने पर रात 10 बजे हिसार की पुरानी ऑटो मार्केट में पहुंचे थे। गाड़ी में तीन लोग शराब पी रहे थे गाड़ी में तीन व्यक्ति शराब पी रहे थे। ड्राइवर सीट पर रजत कल्सन बैठा था। उसे नारनौंद थाना संबंधित अभियोग से अवगत करवाकर नोटिस देकर तफ्तीश में शामिल हाेने के लिए कहा था। आरोप है कि कल्सन तैश में आकर ऊंची आवाज में कहने लगा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई? मुझे नोटिस देने की। पुलिस वालों काे देख लूंगा। पुलिस को बोले अपशब्द तेरे जैसे पुलिस वाले काे इस्तगासों व मुकदमों से सबक सीखा रखा है। यहां से चला जा नहीं ताे तेरे खिलाफ भी झूठा केस लगवा दूंगा। उसे कहा कि न ताे नोटिस ले रहे हाे और न तफ्तीश में शामिल हाे रहे हाे। उसने धमकी व अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। एसआई चोटिल हुए थे आरोप है कि कल्सन के साथी ने कहा कि गाड़ी चढ़ा दाे। ऐसे में कल्सन काे पकड़ने लगे। तभी गाड़ी से नीचे उतरकर कल्सन सहित उसके दोनों साथियों ने धक्का-मुक्की करके कल्सन काे भगाने की कोशिश की। एसआई रविकांत गिरकर चोटिल हाे गए। तभी नारनौंद थाना एसएचओ बलवान ने पहुंचकर टीम के साथ पीछा करके कल्सन काे दबोचा था। बता दें कि नारनौंद थाना में दर्ज मुकदमे में कल्सन काे कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हिसार पुलिस ने उक्त मुकदमे में अरेस्ट कर लिया है। जिसे आज शुक्रवार काे हिसार की कोर्ट में पेश किया गया।



