कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे-युवक के बीच सड़क पर मारपीट:सहरसा में पानी का छींटा पड़ने से शुरू हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सहरसा में रविवार दोपहर तिरंगा चौक के पास एक अजीब घटना सामने आई। बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा है। ऐसे में रविवार की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बेटा बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रहे मोटरसाइकिल चालक पर पानी का छींटा पर गया। इसके बाद युवक भरक गया और गाली-गलौज करने लगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे चिंकू (पुकारूं नाम) ने सॉरी भी बोला, लेकिन युवक शांत नहीं हुआ। वो गाड़ी रोक कर बहस करने लगा। इतने में गुस्सा में आकर चिंकू युवक से मारपीट करने लगा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 1 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बेटा, सफेद शर्ट में नजर आ रहा है, वहीं दूसरा युवक लाल कमीज पहने हुए है। दोनों के बीच गाली-गलौज वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क के बीचोंबीच दो बाइक लगी है। दोनों युवक एक-दूसरे से उलझ रहे है। युवक चिंकू का कॉलर पकड़े हुए है। वहीं वहां मौजूद 6 से अधिक लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे है। लेकिन दोनों में से कोई भी चुप नहीं हो रहा। दोनों गाली-गलौज करते हुए साफ-साफ सुनाई दे रहे है। लात-मुक्के से जमकर पीटा लोगों के समझाने पर चिंकू बोलता है कि मैंने सॉरी भी बोला, लेकिन ये समझ नहीं रहा है। इतने में दूसरा युवक किसी को फोन करने लगता है और अपशब्द का प्रयोग करता है। इसके बाद गुस्से में तमतमा कर चिंकू अपना चप्पल और शर्ट खोलता है और दूसरे युवक को पीटने लगता है। वो उसको लात-मुक्के से लगातार मारते हुए नजर आ रहा है। इस बीच उसने युवक को कई थप्पड़ भी जड़ दिए। वहीं 3-4 लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे है। साथ ही, सड़क किनारे दर्जनों लोग खड़े होकर मारपीट का आनंद ले रहे है। दिल्ली में करता है पढ़ाई जिलाध्यक्ष का बेटा दिल्ली में पढ़ाई करता है। दूसरा युवक सौर बाजार प्रखंड के रौता गांव का निवासी है। सहरसा सदर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
