सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में औसत 63.75MM बारिश:शनिवार को बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, रविवार सुबह नहीं हुई बारिश

सवाई माधोपुर में शनिवार अलसुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक चला। यहां करीब तीन घंटे तक तेज बारिश देखी गई। यहां नगर परिषद क्षेत्र के शहर, आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड, बजरिया सहित ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इस दौरान यहां जगह जगह पानी भर गया।हालांकि यहां शनिवार दोपहर बाद से रविवार सुबह तक बारिश नहीं हुई। यहां पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के चलते पुराने शहर का लटिया नाला बह निकला। वहीं बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। रणथम्भौर स्थित झरने भी तेज बारिश के चलते उफान पर है।‌ यहां रणथम्भौर स्थित अमरेश्वर, झोझेश्वर, सोलेश्वर महादेव का झरना तेज गति से बहता हुआ दिखाई दिया। सवाई माधोपुर में रविवार के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से यहां पर अच्छी बारिश की संभावना जताई गई। 20 रेनगेज सेंटर पर 63.75 MM औसत बारिश सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में 63.75 MM औसत वर्षा दर्ज की गई। यहां 20 में से 19 रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई‌ है। 24 घंटे में सवाई माधोपुर जिले में 1275 MM बारिश पिछले 24 घंटे ( शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक) में सवाई माधोपुर के 19 रेनगेज सेंटर पर 1275 MM बारिश दर्ज हुई। यहां 20 में से केवल एक रेनगेज सेंटर पर बारिश नहीं हुई। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 120 MM मानसरोवर पर 60 MM, देवपुरा पर 35 MM, पांचोलास पर 20 MM, खंडार 38 MM, मोरासागर 03 MM, भाड़ौती 160 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन 131 MM, सवाई माधोपुर तहसील 127 MM, खंडार तहसील 40 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील 214 MM, बामनवास तहसील 05MM, मलारना डूंगर तहसील 44 MM, बौंली तहसील 130 MM, मित्रपुरा तहसील 50 MM, गंगापुर सिटी 05 MM, वजीरपुर तहसील 00 MM, तलावड़ा तहसील 49 MM, बरनाला तहसील 35 MM और भांवरा उपतहसील में 09 MM बारिश दर्ज हुई है।

Jul 6, 2025 - 10:46
 0
सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में औसत 63.75MM बारिश:शनिवार को बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, रविवार सुबह नहीं हुई बारिश
सवाई माधोपुर में शनिवार अलसुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक चला। यहां करीब तीन घंटे तक तेज बारिश देखी गई। यहां नगर परिषद क्षेत्र के शहर, आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड, बजरिया सहित ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इस दौरान यहां जगह जगह पानी भर गया।हालांकि यहां शनिवार दोपहर बाद से रविवार सुबह तक बारिश नहीं हुई। यहां पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के चलते पुराने शहर का लटिया नाला बह निकला। वहीं बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। रणथम्भौर स्थित झरने भी तेज बारिश के चलते उफान पर है।‌ यहां रणथम्भौर स्थित अमरेश्वर, झोझेश्वर, सोलेश्वर महादेव का झरना तेज गति से बहता हुआ दिखाई दिया। सवाई माधोपुर में रविवार के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से यहां पर अच्छी बारिश की संभावना जताई गई। 20 रेनगेज सेंटर पर 63.75 MM औसत बारिश सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में 63.75 MM औसत वर्षा दर्ज की गई। यहां 20 में से 19 रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई‌ है। 24 घंटे में सवाई माधोपुर जिले में 1275 MM बारिश पिछले 24 घंटे ( शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक) में सवाई माधोपुर के 19 रेनगेज सेंटर पर 1275 MM बारिश दर्ज हुई। यहां 20 में से केवल एक रेनगेज सेंटर पर बारिश नहीं हुई। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 120 MM मानसरोवर पर 60 MM, देवपुरा पर 35 MM, पांचोलास पर 20 MM, खंडार 38 MM, मोरासागर 03 MM, भाड़ौती 160 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन 131 MM, सवाई माधोपुर तहसील 127 MM, खंडार तहसील 40 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील 214 MM, बामनवास तहसील 05MM, मलारना डूंगर तहसील 44 MM, बौंली तहसील 130 MM, मित्रपुरा तहसील 50 MM, गंगापुर सिटी 05 MM, वजीरपुर तहसील 00 MM, तलावड़ा तहसील 49 MM, बरनाला तहसील 35 MM और भांवरा उपतहसील में 09 MM बारिश दर्ज हुई है।