संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण की तोड़फोड़ जारी:151 वर्ग फीट क्षेत्र में बना सैडबैक हटाने का काम चल रहा, मजबूत पिलर तोड़ने में लग रहा समय
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान का अवैध निर्माण हटाने का काम सातवें दिन भी जारी है। थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय स्थित बर्क मंजिल के सैडबैक वाले हिस्से को हटाया जा रहा है। एसडीएम संभल विकास चंद्र ने 12 अगस्त को बिना नक्शा पास के निर्माण मामले में आदेश जारी किया था। सांसद को सैडबैक हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था। समय सीमा समाप्त होने से पहले ही सांसद ने खुद मजदूर लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मकान की पुरानी दीवारें पूरी तरह हटा दी गई हैं। मजबूत पिलर को हटाने का काम कटर मशीन से किया जा रहा है। इस दौरान ध्यान रखा जा रहा है कि मकान के अन्य हिस्सों को नुकसान न पहुंचे। एसडीएम के आदेश के मुताबिक, 1 मीटर × 14.30 मीटर के कुल 151 वर्ग फीट क्षेत्र को खाली करना है। सांसद पर धारा 9 के तहत 1,35,000 रुपए और नक्शा संशोधन के लिए 5,707 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। यह राशि उन्होंने आदेश मिलते ही जमा कर दी थी। एसडीएम ने बताया कि सांसद आदेश का पालन कर रहे हैं।
