संभल में रोडवेज बस और ई-रिक्शा की टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल; पूजा सामग्री लेकर लौट रहा था घर
संभल में 27 जुलाई को हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा संभल की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के उधरनपुर के निकट हुआ था। घटना के अनुसार, कमालपुर गांव के बृजवासी (40) समेत कई ग्रामीण चामुंडा मंदिर पर हवन के लिए पूजा सामग्री लेकर घर लौट रहे थे। संभल-गंवा मार्ग पर उधनपुर गांव के पास ई-रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई थी। ग्रामीण ई-रिक्शा को धक्का लगाकर आगे बढ़ा रहे थे। इसी दौरान गंवा की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कमालपुर निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा आठ अन्य लोग घायल हुए थे। बृजवासी की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे दिल्ली ले गए थे। वहां 11 दिनों तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। मृतक ने अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ा है। पोस्टमॉर्टम के बाद बृजवासी का शव गांव पहुंचा। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट पर किया गया।
