नारनौल में मनीषा के लिए निकाला कैंडल मार्च:सड़कों पर उतरे लोग, ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रदर्शन, बोले- आरोपियों को सजा मिले
नारनौल में सोमवार शाम के समय अनेक सामाजिक संस्थाओं व गांवों में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। युवा कांग्रेस की ओर से महेंद्रगढ़ में, गांव नूनी सलूनी के ग्रामीणों ने गांव में, गांव बलाहां के ग्रामीणों ने गांव में कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवा व ग्रामीण मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पुनीत हसनपुर ने बताया कि मनीषा के साथ हुई यह दर्दनाक घटना इंसानियत की हत्या है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हकीकत से परे है। यह केवल पोस्टरों व भाषणों तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। नूनी सलूनी में लगाई गांव की फेरी वहीं, दूसरी ओर गांव नूनी सलूनी में अमन, सोनू, सुनील, अमित, भोला, विशाल, वरुण, अंकित, कपिल व शिवम ने गांव में अंदर कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत मनीषा के हत्यारों को फांसी पर चढ़ाकर उसको इंसाफ दिलाने की मांग की। नांगल चौधरी में भी कैंडल मार्च नांगल चौधरी में सोमवार देर शाम नांगल चौधरी में गो रक्षा दल, सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने शनि मंदिर गांधी बाजार से लेकर थाना मोड़, निजामपुर रोड होते हुए बस स्टैंड चौक तक कैंडल मार्च निकाला। बलाहां के ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग वहीं गांव बलाहां कलां के ग्रामीणों ने भी कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि मनीषा के साथ जो घटना हुई है, वह बड़ी ही शर्मनाक है। इस मौके पर युवाओं ने प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर नारेबाजी की। युवा गांव की चौपाल से शुरू हुए तथा उन्होंने बस स्टाप तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में काफी संख्या में युवा शामिल रहे।
नारनौल में सोमवार शाम के समय अनेक सामाजिक संस्थाओं व गांवों में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। युवा कांग्रेस की ओर से महेंद्रगढ़ में, गांव नूनी सलूनी के ग्रामीणों ने गांव में, गांव बलाहां के ग्रामीणों ने गांव में कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवा व ग्रामीण मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पुनीत हसनपुर ने बताया कि मनीषा के साथ हुई यह दर्दनाक घटना इंसानियत की हत्या है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हकीकत से परे है। यह केवल पोस्टरों व भाषणों तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। नूनी सलूनी में लगाई गांव की फेरी वहीं, दूसरी ओर गांव नूनी सलूनी में अमन, सोनू, सुनील, अमित, भोला, विशाल, वरुण, अंकित, कपिल व शिवम ने गांव में अंदर कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत मनीषा के हत्यारों को फांसी पर चढ़ाकर उसको इंसाफ दिलाने की मांग की। नांगल चौधरी में भी कैंडल मार्च नांगल चौधरी में सोमवार देर शाम नांगल चौधरी में गो रक्षा दल, सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने शनि मंदिर गांधी बाजार से लेकर थाना मोड़, निजामपुर रोड होते हुए बस स्टैंड चौक तक कैंडल मार्च निकाला। बलाहां के ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग वहीं गांव बलाहां कलां के ग्रामीणों ने भी कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि मनीषा के साथ जो घटना हुई है, वह बड़ी ही शर्मनाक है। इस मौके पर युवाओं ने प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर नारेबाजी की। युवा गांव की चौपाल से शुरू हुए तथा उन्होंने बस स्टाप तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में काफी संख्या में युवा शामिल रहे।