रेवाड़ी में अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार:खंडहर मकान की छत पर छिपा बैठा था, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
रेवाड़ी जिला सीआईए पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के दतिया जिले के समीर खान के रूप में हुई है। समीर वर्तमान में रेवाड़ी के कुतुबपुर में किराए पर रहता है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस जानकारी के मुताबिक पुलिस को 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि खोल से कुंड रोड पर एक खंडहर मकान की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ा। उसने अपना नाम गौरव बताया। तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने गौरव के खिलाफ थाना खोल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। युवक ने उपलब्ध कराया था हथियार पूछताछ में गौरव ने खुलासा किया कि उसे यह हथियार समीर खान ने उपलब्ध कराया था। जानकारी के आधार पर पुलिस ने समीर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अवैध हथियारों के सोर्स का पता लगाने में जुटी है।
