रेलवे में नौकरी के नाम पर 5 लाख ऐंठे:रुपए वापस मांगने पर धमकाने का आरोप, बोले- हल्ला मत करो, पुलिस को भनक लग गई तो तुम्हारा लड़का जेल चला जाएगा

रेलवे में नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में भूदर मीणा निवासी सांथा ने महुवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एफआइआर में बताया है कि उसका बेटा विनोद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। 4 मार्च 2023 को अलवर जिले के फिरोजपुर निवासी भम्बूराम, सोनू, बलराम व सुखराम ने उनके रिश्तेदार सुरेश की मौजूदगी में 5 लाख रुपए ले गए। जिसके बाद उसके बेटे की नौकरी नहीं लगने पर कई बार सम्पर्क किया तो मुखराम ने कहा कि आपके पैसे पहुंचने में थोडी देरी हो गई इसलिये इस भर्ती में काम नहीं हो पाया। अगली भर्ती में आपका काम हो जाएगा।आरोपी ग्रुप डी, एमटीएस समेत कई भर्तियों में पास कराने का झांसा देते रहे, लेकिन उसके बेटे को नौकरी नहीं लगा पाए। इस पूरे घटनाक्रम को करीब 2 साल बीत चुके। ऐसे में पीडित ने 5 लाख रुपए वापस मांगे तो ठगों ने कहा- उन्होंने पैसे उपर दे दिए और वापस नहीं आए। ज्यादा हल्ला मत करो, पुलिस को भनक लग गई तो तुम्हारा लड़का जेल चला जाएगा और उसकी जिदंगी बेकार हो जाएगी। इस तरह उसे धमका कर भगा दिया और कहा कि यदि दोबारा मेरे घर पर आए थाने में बंद करा दूंगा। रिपोर्ट में बताया कि वह करीब 10 दिन पैसे मांगने फिरोजपुर गांव गया तो सोनू ने उसके साथ बदतमीजी की और पैसा देने से मना कर दिया। पीड़ित ने वीडियो होने का भी दावा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Sep 21, 2025 - 19:13
 0
रेलवे में नौकरी के नाम पर 5 लाख ऐंठे:रुपए वापस मांगने पर धमकाने का आरोप, बोले- हल्ला मत करो, पुलिस को भनक लग गई तो तुम्हारा लड़का जेल चला जाएगा
रेलवे में नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में भूदर मीणा निवासी सांथा ने महुवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एफआइआर में बताया है कि उसका बेटा विनोद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। 4 मार्च 2023 को अलवर जिले के फिरोजपुर निवासी भम्बूराम, सोनू, बलराम व सुखराम ने उनके रिश्तेदार सुरेश की मौजूदगी में 5 लाख रुपए ले गए। जिसके बाद उसके बेटे की नौकरी नहीं लगने पर कई बार सम्पर्क किया तो मुखराम ने कहा कि आपके पैसे पहुंचने में थोडी देरी हो गई इसलिये इस भर्ती में काम नहीं हो पाया। अगली भर्ती में आपका काम हो जाएगा।आरोपी ग्रुप डी, एमटीएस समेत कई भर्तियों में पास कराने का झांसा देते रहे, लेकिन उसके बेटे को नौकरी नहीं लगा पाए। इस पूरे घटनाक्रम को करीब 2 साल बीत चुके। ऐसे में पीडित ने 5 लाख रुपए वापस मांगे तो ठगों ने कहा- उन्होंने पैसे उपर दे दिए और वापस नहीं आए। ज्यादा हल्ला मत करो, पुलिस को भनक लग गई तो तुम्हारा लड़का जेल चला जाएगा और उसकी जिदंगी बेकार हो जाएगी। इस तरह उसे धमका कर भगा दिया और कहा कि यदि दोबारा मेरे घर पर आए थाने में बंद करा दूंगा। रिपोर्ट में बताया कि वह करीब 10 दिन पैसे मांगने फिरोजपुर गांव गया तो सोनू ने उसके साथ बदतमीजी की और पैसा देने से मना कर दिया। पीड़ित ने वीडियो होने का भी दावा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।