पैर फिसलने से सरयू में बह गए 2 दो युवक:गोताखोर टीम ने रेस्क्यू कर बचाया,रिश्तेदारी में आए थे बिहार के युवक

सरयू नदी में स्नान के दौरान आज देर सुबह फिसलकर डूब रहे दो युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने बचाया। सरयू की तेज धारा में बह रहे युवकों को समय रहते गोताखोरों ने छलांग लगाकर बाहर निकाला। घटना अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट की है। बिहार निवासी दोनों युवक मऊ शिवाला क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे। सरयू में बह रहे मौके पर मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनते ही उत्तर प्रदेश गोताखोर टीम के सदस्य प्रदीप निषाद, भगवानदीन निषाद, करन निषाद और सिद्धू यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मीरनघाट चौकी इंचार्ज भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों की पहचान पवन पांडे उम्र 42, सोनू पांडे उम्र 16 पता बिहार के रूप में की गई।

Jul 14, 2025 - 13:16
 0
पैर फिसलने से सरयू में बह गए 2 दो युवक:गोताखोर टीम ने रेस्क्यू कर बचाया,रिश्तेदारी में आए थे बिहार के युवक
सरयू नदी में स्नान के दौरान आज देर सुबह फिसलकर डूब रहे दो युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने बचाया। सरयू की तेज धारा में बह रहे युवकों को समय रहते गोताखोरों ने छलांग लगाकर बाहर निकाला। घटना अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट की है। बिहार निवासी दोनों युवक मऊ शिवाला क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे। सरयू में बह रहे मौके पर मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनते ही उत्तर प्रदेश गोताखोर टीम के सदस्य प्रदीप निषाद, भगवानदीन निषाद, करन निषाद और सिद्धू यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मीरनघाट चौकी इंचार्ज भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों की पहचान पवन पांडे उम्र 42, सोनू पांडे उम्र 16 पता बिहार के रूप में की गई।