ग्वालियर/भोपाल। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के शनिवार को मुरैना आगमन पर हज़ारों नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों की थाप और गगनभेदी नारों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। सिंधिया ने जनता के इस अपार स्नेह और आशीर्वाद को अपनी सबसे बड़ी शक्ति और सेवा का संकल्प बताते हुए कहा कि यह प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी है।
सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार और पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन
मुरैना प्रवास के दौरान सिंधिया ने प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का शुभारंभ किया और सुकन्या समृद्धि योजना के विस्तार की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बेटियाँ समाज को गढ़ने का कार्य करती हैं और यह योजना केवल बैंक खाता नहीं, बल्कि माता का आत्मविश्वास, पिता का गर्व और पूरे समाज का भरोसा है। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि नवनिर्मित पासपोर्ट सेवा केन्द्र से क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों को न केवल सहूलियत, बल्कि अवसर भी प्राप्त होंगे।
भाजपा जिला कार्यालय में बैठक, संगठन की मजबूती पर बल
सिंधिया ने मुरैना स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और जनता की सेवा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और प्रत्येक कार्यकर्ता को इसके लिए निरंतर सक्रिय रहना होगा।
“मेरी मुरैना की जनता… मैं आपका हूँ और आप मेरे हो!”
सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने जनता के साथ अपने गहरे रिश्ते को भावुक शब्दों में व्यक्त किया। उन्होंने कहा “मेरी मुरैना की जनता… मैं आपका हूँ और आप मेरे हो!” उनके इन शब्दों से सभा स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा। उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों की आँखों में उत्साह और आत्मीयता की चमक साफ झलक रही थी। सिंधिया ने स्पष्ट किया कि उनका हर कदम और प्रयास केवल जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास को समर्पित है।