मधेपुरा में महिला के पेट से निकला 5KG का ट्यूमर:एक साल से थी परेशान, सर्जरी के बाद हालत सामान्य
मधेपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की टीम ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार को एक महिला के पेट से 5 किलोग्राम से अधिक का ट्यूमर निकालकर उसे नई जिंदगी दी। जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा प्रखंड के राजपुर सरसंडी निवासी माला देवी (40) पिछले एक वर्ष से लगातार पेट दर्द और सूजन की समस्या से परेशान थी। इस दौरान उन्होंने कई चिकित्सकों से परामर्श लिया, लेकिन किसी को भी उनकी बीमारी का सही कारण समझ नहीं आ सका। पांच दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर वह मधेपुरा के वर्षा हॉस्पिटल में भर्ती हुई। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि माला देवी के पेट में ओवरी का सिस्ट एडिनोमा नामक एक फेनाइन ट्यूमर विकसित हो गया है, जिसका वजन लगभग 5 किलोग्राम था। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला। ऑपरेशन टीम में डॉ. ललन प्रसाद सिंह, डॉ. रोहित कुमार और डॉ. बिजेंद्र सिंह शामिल थे। ऑपरेशन के बाद हालात सामान्य डॉ. रंजना ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज की स्थिति अब सामान्य है। वर्तमान में माला देवी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि यह सर्जरी चिकित्सकीय दृष्टि से चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के ट्यूमर का समय पर निदान और उपचार बेहद जरूरी है, अन्यथा यह मरीज के जीवन के लिए खतरा बन सकता है। इस सफलता के बाद परिजनों ने डॉक्टरों की टीम की सराहना की।
Oct 30, 2025 - 21:41
0
मधेपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की टीम ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार को एक महिला के पेट से 5 किलोग्राम से अधिक का ट्यूमर निकालकर उसे नई जिंदगी दी। जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा प्रखंड के राजपुर सरसंडी निवासी माला देवी (40) पिछले एक वर्ष से लगातार पेट दर्द और सूजन की समस्या से परेशान थी। इस दौरान उन्होंने कई चिकित्सकों से परामर्श लिया, लेकिन किसी को भी उनकी बीमारी का सही कारण समझ नहीं आ सका। पांच दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर वह मधेपुरा के वर्षा हॉस्पिटल में भर्ती हुई। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि माला देवी के पेट में ओवरी का सिस्ट एडिनोमा नामक एक फेनाइन ट्यूमर विकसित हो गया है, जिसका वजन लगभग 5 किलोग्राम था। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला। ऑपरेशन टीम में डॉ. ललन प्रसाद सिंह, डॉ. रोहित कुमार और डॉ. बिजेंद्र सिंह शामिल थे। ऑपरेशन के बाद हालात सामान्य डॉ. रंजना ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज की स्थिति अब सामान्य है। वर्तमान में माला देवी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि यह सर्जरी चिकित्सकीय दृष्टि से चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के ट्यूमर का समय पर निदान और उपचार बेहद जरूरी है, अन्यथा यह मरीज के जीवन के लिए खतरा बन सकता है। इस सफलता के बाद परिजनों ने डॉक्टरों की टीम की सराहना की।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.