प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को आएंगे नवादा:कुंती नगर में चुनावी सभा की तैयारियां तेज, सांसद विवेक ठाकुर सहित प्रदेश नेता पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को नवादा स्थित कुंती नगर का दौरा करेंगे। उनके आगमन से पहले यहां एक बड़ी चुनावी सभा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए नवादा के सांसद विवेक ठाकुर सहित प्रदेश के कई नेता कुंती नगर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। सभी दलों के जिला अध्यक्षों के साथ एक प्रेस वार्ता की सांसद विवेक ठाकुर ने बाद में पार्टी कार्यालय में सभी दलों के जिला अध्यक्षों के साथ एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि मगध क्षेत्र के सभी प्रत्याशी इस सभा में शामिल होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे - सांसद सांसद ने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता किया गया है। सांसद विवेक ठाकुर ने स्वयं भी सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया, जिसके बाद प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            