जहानाबाद सदर अस्पताल में मरीज की मौत:परिजनों ने किया हंगामा, ऑक्सीजन न मिलने का आरोप लगाया

जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कथित तौर पर ऑक्सीजन न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद के जाफरगंज मोहल्ला निवासी शहाबुद्दीन के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया था। उनका आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाया, जिससे उनकी जान चली गई। मृतक के पुत्र नौशाद आलम ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "मेरे पिता की मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है। यदि समय पर ऑक्सीजन दिया गया होता, तो उनकी जान बच सकती थी।" घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
जहानाबाद सदर अस्पताल में मरीज की मौत:परिजनों ने किया हंगामा, ऑक्सीजन न मिलने का आरोप लगाया
जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कथित तौर पर ऑक्सीजन न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद के जाफरगंज मोहल्ला निवासी शहाबुद्दीन के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया था। उनका आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाया, जिससे उनकी जान चली गई। मृतक के पुत्र नौशाद आलम ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "मेरे पिता की मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है। यदि समय पर ऑक्सीजन दिया गया होता, तो उनकी जान बच सकती थी।" घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।