‌BJP से JDU ऑफिस तक जश्न,मिठाई बंट रही-पटाखे फूट रहे:पटना में पोस्टर- बिहार का मतलब नीतीश कुमार; मांझी बोले- वो ही हमारे CM

बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। अब तक के आंकड़ों ने JDU को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। मुख्यमंत्री आवास में हलचल चेज हो गई है। JDU ऑफिस में नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। इसमें उन्हें टाइगर बताया गया है। पटना की सड़कों पर भी पोस्टर लगे हैं। लिखा है- बिहार का मतलब नीतीश कुमार। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई। हम उसी दिशा में जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे।' गिरिराज बोले- लोगों ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व है जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जंगलराज, लूट के प्रतीक है और बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है। इधर नेतृत्व है पीएम मोदी और नीतीश कुमार का। युवा ने इनके कार्य नहीं देखे लेकिन बुजुर्गों ने इनके कार्य देखें हैं और ये जीत उसकी है।' काउंटिंग और पॉलिटिकल अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Nov 14, 2025 - 13:29
 0
‌BJP से JDU ऑफिस तक जश्न,मिठाई बंट रही-पटाखे फूट रहे:पटना में पोस्टर- बिहार का मतलब नीतीश कुमार; मांझी बोले- वो ही हमारे CM
बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। अब तक के आंकड़ों ने JDU को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। मुख्यमंत्री आवास में हलचल चेज हो गई है। JDU ऑफिस में नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। इसमें उन्हें टाइगर बताया गया है। पटना की सड़कों पर भी पोस्टर लगे हैं। लिखा है- बिहार का मतलब नीतीश कुमार। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई। हम उसी दिशा में जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे।' गिरिराज बोले- लोगों ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व है जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जंगलराज, लूट के प्रतीक है और बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है। इधर नेतृत्व है पीएम मोदी और नीतीश कुमार का। युवा ने इनके कार्य नहीं देखे लेकिन बुजुर्गों ने इनके कार्य देखें हैं और ये जीत उसकी है।' काउंटिंग और पॉलिटिकल अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...