भिवानी में बाप-बेटे पर रास्ता रोककर हमला:सरपंच के घर में भी मारपीट, गाली-गलौज देने से रोकने पर वारदात
भिवानी के गांव खरक कलां में बाप-बेटे पर रास्ता रोककर हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब दोनों सरपंच के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट की। बचने के लिए सरपंच के घर गए तो वहां भी मारपीट की। इसके बाद घायल बाप-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के गांव खरक कलां निवासी भंवर सिंह ने खरक कलां पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह रात करीब साढ़े 10 बजे अपने बेटे शार्दुल के साथ सरपंच के घर खाना खाकर बाहर गली में निकले थे। उसी समय गली में दो स्कूटी पर सवार होकर 5-6 युवक आए। जो आते ही गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो उन सभी ने मिलकर दोनों बाप-बेटे के साथ मारपीट करने लगे। पीछा करके रोका रास्ता, सरपंच के घर पर मारपीट उन्होंने बताया कि दोनों बाप-बेटा आरोपियों से छुड़वाकर भागे तो उन्होंने स्कूटियां पीछे लगाकर रास्ता रोक लिया। फिर मारपीट शुरू कर दी। गांव वालों ने बीच में आकर छुड़वाया। इसके बाद वे सरपंच के घर चले गए। इसी दौरान एक आरोपी का साला वहां आया, जो हाथ में लोहे का फावड़ा लिया हुआ था। जिसने घर में घुसते ही कमर मे मारा। इसके बाद आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी सरपंच के घर आ गई। इसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सदर थाना में केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
