हांसी में 68 करोड़ की परियोजना पर कार्य शुरू:भाखड़ा से सीधा आएगा पानी, एक सप्ताह बाद बिछेगी पाइप लाइन
हिसार जिले के हांसी में वर्षों से प्रतीक्षित भाखड़ा पानी आपूर्ति परियोजना अब जमीन पर उतर चुकी है। शुक्रवार को परियोजना की निशानदेही प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई विक्रम और राजस्व विभाग से रिटायर्ड नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी की। एक सप्ताह में निशानदेही का कार्य जेई विक्रम ने बताया कि लगभग एक सप्ताह में निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके तुरंत बाद लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा। यह प्रोजेक्ट हांसी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह योजना 68 करोड़ रुपए की लागत से क्रियान्वित की जा रही है। इसके अंतर्गत सिंघवा के पास बरवाला रोड से भाखड़ा नहर का पानी हांसी तक लाया जाएगा। क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी पाइपलाइन बिछाकर क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। हांसी के नागरिक लंबे समय से स्वच्छ और स्थायी जल स्रोत की मांग कर रहे थे। भाखड़ा से सीधा पानी लाना क्षेत्र की पानी की समस्या का स्थायी समाधान बन सकता है। वर्तमान में यमुना नहर के पानी से जलघर तक पानी पहुंचाया जाता है। इसमें 40 दिन के बाद ही नहर में पानी आता है। इस कारण अधिकतर जल घर सूख जाते हैं। नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है, इसलिए भाखड़ा के पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
