महम में किसान सभा का सम्मेलन:17 सदस्यीय कमेटी का गठन, शमशेर सिवाच प्रधान और राय सिंह नेहरा सचिव बने

रोहतक जिले के महम में मंगलवार को पुराने बाई पास स्थित प्रजापत धर्मशाला में अखिल भारतीय किसान सभा का तहसील सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 17 सदस्यीय तहसील कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। नवगठित कमेटी में शमशेर सिवाच को प्रधान और राय सिंह नेहरा को सचिव चुना गया। बलवान भराण को कैशियर की जिम्मेदारी दी गई। कई गांव जलभराव से प्रभावित इस अवसर पर कमलेश सिवाच और सज्जन बागड़ी को उपप्रधान तथा श्री-कुवार को सहसचिव बनाया गया। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया कि तहसील के कई गांव हर साल जलभराव से प्रभावित होते हैं। इस बार भी बारिश और जलभराव से महम की हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई है। निकासी के स्थायी प्रबंध की मांग सम्मेलन में किसानों ने महम तहसील के गांवों में पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध की मांग की। कमेटी के अन्य सदस्यों में बलवान खरक, विनोद भरान, बिजेंद्र दांगी, प्रदीप सिवाच, सुरेंद्र सिवाच, रमेश सीसर और कपिल देव शामिल हैं। किसानों ने फसल खराबे से हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है।

Sep 2, 2025 - 17:47
 0
महम में किसान सभा का सम्मेलन:17 सदस्यीय कमेटी का गठन, शमशेर सिवाच प्रधान और राय सिंह नेहरा सचिव बने
रोहतक जिले के महम में मंगलवार को पुराने बाई पास स्थित प्रजापत धर्मशाला में अखिल भारतीय किसान सभा का तहसील सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 17 सदस्यीय तहसील कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। नवगठित कमेटी में शमशेर सिवाच को प्रधान और राय सिंह नेहरा को सचिव चुना गया। बलवान भराण को कैशियर की जिम्मेदारी दी गई। कई गांव जलभराव से प्रभावित इस अवसर पर कमलेश सिवाच और सज्जन बागड़ी को उपप्रधान तथा श्री-कुवार को सहसचिव बनाया गया। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया कि तहसील के कई गांव हर साल जलभराव से प्रभावित होते हैं। इस बार भी बारिश और जलभराव से महम की हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई है। निकासी के स्थायी प्रबंध की मांग सम्मेलन में किसानों ने महम तहसील के गांवों में पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध की मांग की। कमेटी के अन्य सदस्यों में बलवान खरक, विनोद भरान, बिजेंद्र दांगी, प्रदीप सिवाच, सुरेंद्र सिवाच, रमेश सीसर और कपिल देव शामिल हैं। किसानों ने फसल खराबे से हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है।