भिवानी में CET एग्जाम के लिए बनाए 56 सेंटर:डीसी ने पेयजल, शौचालय व बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं करने के दिए निर्देश

भिवानी डीसी साहिल गुप्ता ने रोडवेज, शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए भिवानी में 35 लोकेशन पर सभी 56 परीक्षा केंद्र चिह्नित किए हैं। अधिकारी इन परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं होने के साथ-साथ चारदिवारी से सुरक्षा व्यवस्था होना भी सुनिश्चित करें। सीईटी परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न होनी चाहिए। डीसी ने ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन को लेकर लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को निर्देश दिए कि वह परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित हों। सेंटरों तक जाने वाले रास्ते सही हों उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने का रास्ता सही हो, ताकि वाहनों से जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने जीएम रोडवेज दीपक कुंडू को निर्देश दिए कि बसों का ऐसा रूट चार्ज बनाएं, जिससे परीक्षा देने वाले आसानी से समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। डीआईओ अमित लांबा को निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए स्थापित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों को गूगल मेपिंग के साथ जोड़े ताकि प्रार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्र का पता चल सके। रात को ठहरने की जगह निर्धारित करें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों के रात को ठहरने के लिए जगह निर्धारित करें। ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ठहरने वाले के लिए भी जरूरी प्रबंध किए जाएं, ताकि उनको रूकने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। चिह्नित किए गए परीक्षा स्थलों की बुनियादी सुविधाएं, भौतिक जांच सुनिश्चित की जाए।

Jul 14, 2025 - 18:50
 0
भिवानी में CET एग्जाम के लिए बनाए 56 सेंटर:डीसी ने पेयजल, शौचालय व बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं करने के दिए निर्देश
भिवानी डीसी साहिल गुप्ता ने रोडवेज, शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए भिवानी में 35 लोकेशन पर सभी 56 परीक्षा केंद्र चिह्नित किए हैं। अधिकारी इन परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं होने के साथ-साथ चारदिवारी से सुरक्षा व्यवस्था होना भी सुनिश्चित करें। सीईटी परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न होनी चाहिए। डीसी ने ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन को लेकर लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को निर्देश दिए कि वह परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित हों। सेंटरों तक जाने वाले रास्ते सही हों उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने का रास्ता सही हो, ताकि वाहनों से जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने जीएम रोडवेज दीपक कुंडू को निर्देश दिए कि बसों का ऐसा रूट चार्ज बनाएं, जिससे परीक्षा देने वाले आसानी से समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। डीआईओ अमित लांबा को निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए स्थापित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों को गूगल मेपिंग के साथ जोड़े ताकि प्रार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्र का पता चल सके। रात को ठहरने की जगह निर्धारित करें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों के रात को ठहरने के लिए जगह निर्धारित करें। ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ठहरने वाले के लिए भी जरूरी प्रबंध किए जाएं, ताकि उनको रूकने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। चिह्नित किए गए परीक्षा स्थलों की बुनियादी सुविधाएं, भौतिक जांच सुनिश्चित की जाए।