गुरुग्राम में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय:भांगरोला स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, टीबी जांच पर दिया जोर
गुरुग्राम जिले के सिविल सर्जन कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांगरोला ने डेंगू रोधी माह के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भांगरोला में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राममेहर एसएसआई और प्रवीन एचआई ने अध्यक्षता की। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों और छात्रों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। एसएसआई ने स्वच्छता पर दिया जोर कार्यक्रम में विशेष रूप से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया पर ध्यान केंद्रित किया गया। राममेहर एसएसआई ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। पानी के बर्तनों की सप्ताह में एक बार अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए। उन्होंने वॉटर बोर्न और एयरबोर्न बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी। गांव में तेजी से फैल रही बीमारी वहीं टीबी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई गई। राममेहर ने बताया कि गांवों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई। टीबी पॉजिटिव होने पर पूरा इलाज कराना आवश्यक है। कार्यक्रम में अमित कुमार, सुनीता, महिमा (एएनएम), आशा वर्कर्स और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
