फतेहाबाद के कांग्रेस MLA ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप:सड़क निर्माण में बताई धांधली, CM को भेजी शिकायत; एक्सईएन बोले-ऐसी कोई बात नहीं

फतेहाबाद से कांग्रेस MLA बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भट्टू खंड के गांवों में बनाई गई रोड में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। दौलतपुरिया ने इसकी शिकायत सीएम नायब सैनी व पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार को भेजी है। शिकायत पत्र के साथ फोटो और वीडियो भी भेजे गए हैं। इनके निर्माण कार्यों को जिला परिषद की ओर से करवाया गया है। विधायक बलवान सिंह ने कहा कि गांव रामसरा से जोगीवाला वाया दैय्यड़ में दो करोड़ 56 लाख रुपए और गांव चाहरवाला से महराना वाया दैय्यड़ दो करोड़ 25 लाख रुपए से जिला परिषद द्वारा रोड बनवाई गई हैं। मगर इनमें बेहद निम्न स्तर की क्वालिटी की सामग्री लगाई गई है। वहीं, जिला परिषद के एक्सईएन योगेंद्र सिंह ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। सारा काम सही हुआ है। आरोप, मात्र चार दिन में सड़क टूटनी शुरू विधायक बलवान ने आरोप लगाया कि सड़क को बने हुए मात्र चार दिन हुए हैं। अभी से सड़क टूटनी शुरू हो चुकी है। इससे इसकी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन दोनों सड़कों में पैसे का गबन किया गया है। इसलिए इसकी जांच करवाई जानी चाहिए। जिस फर्म या कंपनी ने इन दोनों सड़कों का निर्माण किया है, उसका टेंडर रद्द करके उस पर भारी जुर्माना लगाया जाए और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। जानिए... विधायक ने किन बिंदुओं की जांच की मांग उठाई 1. डामर बिछाने से पहले WBM यानी रोड़ी बिछाई जाती है, लेकिन ठेकेदार ‌द्वारा बिना रोड़ी बिछाए सीधे मि‌ट्टी पर ही डामर बिछाई जा रही है। 2. साइड में सड़क के सपोर्ट के लिए ईंटों की दीवार (अजिंग) बनाई जानी थी। वह ठेकेदार द्वारा नहीं बनाई गई। 3. गांव दैय्यड़ में अजिंग के लिए ब्लॉक का इस्तेमाल होना था, वहां ब्लॉक टूटे हुए व पुराने लगाए जा रहे हैं जबकि पेमेंट नई की ली जा रही है। 4. GSB से भर्ती की जानी थी, वह भी नहीं की जा रही। 5. 7950 मीटर से 8800 मीटर सड़क को 3-3 फीट यानी छह फीट चौड़ा इंटरलॉक रोड बनना था, वो फिजिकली नहीं पाया गया। उसकी जगह डामर रोड 12 फीट पाई गई। 6. उसके साथ 7950-8800 मीटर पर 9 इंच की रोड़ी से भर्ती की जानी थी और रोड़ी के नीचे 3 इंच की GSB की भर्ती होनी थी, वह भी नहीं की गई। जिला परिषद में पहले से ही मचा है घमासान फतेहाबाद की जिला परिषद में इन दिनों पहले से ही घमासान मचा हुआ है। परिषद की चेयरपर्सन एवं बीजेपी की जिला सचिव सुमन खिचड़ के खिलाफ 12 पार्षदों ने बगावत कर रखी है। इन पार्षदों में बीजेपी समर्थित पार्षद भी शामिल हैं। ये पार्षद सुमन खिचड़ को कुर्सी से हटाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी संगठन चेयरपर्सन की कुर्सी बचाने में जुटा हुआ है। एक्सईएन ने यह दी सफाई इस आरोप पर जिला परिषद के एक्सईएन योगेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि सड़कें हमारी देखी हुई है, ऐसी कोई बात नहीं है। मैंने खुद निरीक्षण किया है। कहीं एक्सीडेंटल डैमेज तो हो सकता है। सपोर्टिंग दीवार में पुरानी इंटरलॉक लगाने पर उन्होंने कहा कि रिप्लेस हो जाएंगे। बाकी कहीं दिक्कत है, तो दुरुस्त करवा देंगे।

Aug 14, 2025 - 17:25
 0
फतेहाबाद के कांग्रेस MLA ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप:सड़क निर्माण में बताई धांधली, CM को भेजी शिकायत; एक्सईएन बोले-ऐसी कोई बात नहीं
फतेहाबाद से कांग्रेस MLA बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भट्टू खंड के गांवों में बनाई गई रोड में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। दौलतपुरिया ने इसकी शिकायत सीएम नायब सैनी व पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार को भेजी है। शिकायत पत्र के साथ फोटो और वीडियो भी भेजे गए हैं। इनके निर्माण कार्यों को जिला परिषद की ओर से करवाया गया है। विधायक बलवान सिंह ने कहा कि गांव रामसरा से जोगीवाला वाया दैय्यड़ में दो करोड़ 56 लाख रुपए और गांव चाहरवाला से महराना वाया दैय्यड़ दो करोड़ 25 लाख रुपए से जिला परिषद द्वारा रोड बनवाई गई हैं। मगर इनमें बेहद निम्न स्तर की क्वालिटी की सामग्री लगाई गई है। वहीं, जिला परिषद के एक्सईएन योगेंद्र सिंह ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। सारा काम सही हुआ है। आरोप, मात्र चार दिन में सड़क टूटनी शुरू विधायक बलवान ने आरोप लगाया कि सड़क को बने हुए मात्र चार दिन हुए हैं। अभी से सड़क टूटनी शुरू हो चुकी है। इससे इसकी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन दोनों सड़कों में पैसे का गबन किया गया है। इसलिए इसकी जांच करवाई जानी चाहिए। जिस फर्म या कंपनी ने इन दोनों सड़कों का निर्माण किया है, उसका टेंडर रद्द करके उस पर भारी जुर्माना लगाया जाए और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। जानिए... विधायक ने किन बिंदुओं की जांच की मांग उठाई 1. डामर बिछाने से पहले WBM यानी रोड़ी बिछाई जाती है, लेकिन ठेकेदार ‌द्वारा बिना रोड़ी बिछाए सीधे मि‌ट्टी पर ही डामर बिछाई जा रही है। 2. साइड में सड़क के सपोर्ट के लिए ईंटों की दीवार (अजिंग) बनाई जानी थी। वह ठेकेदार द्वारा नहीं बनाई गई। 3. गांव दैय्यड़ में अजिंग के लिए ब्लॉक का इस्तेमाल होना था, वहां ब्लॉक टूटे हुए व पुराने लगाए जा रहे हैं जबकि पेमेंट नई की ली जा रही है। 4. GSB से भर्ती की जानी थी, वह भी नहीं की जा रही। 5. 7950 मीटर से 8800 मीटर सड़क को 3-3 फीट यानी छह फीट चौड़ा इंटरलॉक रोड बनना था, वो फिजिकली नहीं पाया गया। उसकी जगह डामर रोड 12 फीट पाई गई। 6. उसके साथ 7950-8800 मीटर पर 9 इंच की रोड़ी से भर्ती की जानी थी और रोड़ी के नीचे 3 इंच की GSB की भर्ती होनी थी, वह भी नहीं की गई। जिला परिषद में पहले से ही मचा है घमासान फतेहाबाद की जिला परिषद में इन दिनों पहले से ही घमासान मचा हुआ है। परिषद की चेयरपर्सन एवं बीजेपी की जिला सचिव सुमन खिचड़ के खिलाफ 12 पार्षदों ने बगावत कर रखी है। इन पार्षदों में बीजेपी समर्थित पार्षद भी शामिल हैं। ये पार्षद सुमन खिचड़ को कुर्सी से हटाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी संगठन चेयरपर्सन की कुर्सी बचाने में जुटा हुआ है। एक्सईएन ने यह दी सफाई इस आरोप पर जिला परिषद के एक्सईएन योगेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि सड़कें हमारी देखी हुई है, ऐसी कोई बात नहीं है। मैंने खुद निरीक्षण किया है। कहीं एक्सीडेंटल डैमेज तो हो सकता है। सपोर्टिंग दीवार में पुरानी इंटरलॉक लगाने पर उन्होंने कहा कि रिप्लेस हो जाएंगे। बाकी कहीं दिक्कत है, तो दुरुस्त करवा देंगे।