फरीदाबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंत्री का दौरा:मृतक बच्चे के परिवार से मिले, मदद का ऐलान; नागर बोले-कोई जोखिम न उठाए

फरीदाबाद जिले तिगांव क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का गुरुवार को राज्यमंत्री राजेश नागर और उपायुक्त विक्रम सिंह ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। भूपानी गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक बच्चे की मौत पर मंत्री नागर ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहकर ऊँचे स्थानों पर शरण लें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। राज्यमंत्री नागर ने मंझावली में यमुना तट पर बन रहे पुल, घरौड़ा, चीरसी, ददसिया, बसंतपुर, कीड़ावली सहित कई गांवों का दौरा किया और यमुना किनारे हो रहे मिट्टी के कटाव का निरीक्षण भी किया। उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने उन्हें जमीनी हालात से अवगत कराया। ग्रामीणों ने मंत्री को जलभराव, सड़कों के टूटने, फसल नुकसान, बिजली और पानी की दिक्कतों से अवगत कराया। इस पर नागर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और तुरंत प्रभाव से मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद को समय पर खाद्य सामग्री, स्वच्छ पानी, दवाइयां और अस्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हर बाढ़ प्रभावित गांव में प्रशासनिक टीमें तैनात हैं और चौबीसों घंटे राहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था की है। इस मौके पर डीडीपीओ प्रदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री नागर ने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी संवेदनशीलता से हालात पर नजर रखे हुए है और किसी भी परिवार को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

Sep 4, 2025 - 22:41
 0
फरीदाबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंत्री का दौरा:मृतक बच्चे के परिवार से मिले, मदद का ऐलान; नागर बोले-कोई जोखिम न उठाए
फरीदाबाद जिले तिगांव क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का गुरुवार को राज्यमंत्री राजेश नागर और उपायुक्त विक्रम सिंह ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। भूपानी गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक बच्चे की मौत पर मंत्री नागर ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहकर ऊँचे स्थानों पर शरण लें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। राज्यमंत्री नागर ने मंझावली में यमुना तट पर बन रहे पुल, घरौड़ा, चीरसी, ददसिया, बसंतपुर, कीड़ावली सहित कई गांवों का दौरा किया और यमुना किनारे हो रहे मिट्टी के कटाव का निरीक्षण भी किया। उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने उन्हें जमीनी हालात से अवगत कराया। ग्रामीणों ने मंत्री को जलभराव, सड़कों के टूटने, फसल नुकसान, बिजली और पानी की दिक्कतों से अवगत कराया। इस पर नागर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और तुरंत प्रभाव से मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद को समय पर खाद्य सामग्री, स्वच्छ पानी, दवाइयां और अस्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हर बाढ़ प्रभावित गांव में प्रशासनिक टीमें तैनात हैं और चौबीसों घंटे राहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था की है। इस मौके पर डीडीपीओ प्रदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री नागर ने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी संवेदनशीलता से हालात पर नजर रखे हुए है और किसी भी परिवार को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।