हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की चेतावनी:24 अगस्त को पंचायत मंत्री के आवास पर करेंगे प्रदर्शन; 26 हजार वेतन की मांग
हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 24 अगस्त को पानीपत के मतलौडा में पंचायत मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे है। यह प्रदर्शन न्यूनतम वेतन और अन्य मांगों को लेकर होगा। यूनियन नेता जितेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया। यूनियन के प्रदेश महासचिव देवीराम और सीआईटीयू नेता रमेशचंद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने वेतन में मात्र 2100 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसकी कोई समय सीमा भी तय नहीं की गई है। सीएम ने की थी घोषणा पिछले साल नवंबर में जींद में सीएम नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 16 हजार से बढ़ाकर 26 हजार करने की घोषणा की थी। यह घोषणा करनाल में हुए राज्य स्तरीय प्रदर्शन के बाद की गई थी। अब सरकार इस वादे से पीछे हट रही है। यूनियन की मुख्य मांग है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सभी सफाई कर्मचारियों को समान रूप से 26 हजार रुपए वेतन दिया जाए। साथ ही 18 साल से सेवा दे रहे सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाए।
