फतुहा में गोली मारकर युवक की हत्या:आपसी विवाद में छोटी सी बात पर शुरू हुई बहस, बदमाशों ने घुटने में मार दी गोली

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हर गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने विवाद के दौरान मनीष कुमार के पैर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन ने घायल को आनन-फानन में फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच (NMCH) रेफर किया गया। हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मनीष ने NMCH पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। छोटी सी बात पर शुरू हुई थी बहस नत्थूपुर निवासी मनीष कुमार शुक्रवार को कोल्हर गांव के अरियाग टोला स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। गांव में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि विरोधी पक्ष ने मनीष पर गोली चला दी। गोली मनीष के पैर के घुटने के पास लगी। गोली लगते ही वह ज़मीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फ़रार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे लेकर फतुहा अस्पताल पहुँचे, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए NMCH रेफर किया गया। इस घटना को लेकर डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने युवक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है।

Oct 10, 2025 - 22:02
 0
फतुहा में गोली मारकर युवक की हत्या:आपसी विवाद में छोटी सी बात पर शुरू हुई बहस, बदमाशों ने घुटने में मार दी गोली
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हर गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने विवाद के दौरान मनीष कुमार के पैर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन ने घायल को आनन-फानन में फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच (NMCH) रेफर किया गया। हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मनीष ने NMCH पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। छोटी सी बात पर शुरू हुई थी बहस नत्थूपुर निवासी मनीष कुमार शुक्रवार को कोल्हर गांव के अरियाग टोला स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। गांव में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि विरोधी पक्ष ने मनीष पर गोली चला दी। गोली मनीष के पैर के घुटने के पास लगी। गोली लगते ही वह ज़मीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फ़रार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे लेकर फतुहा अस्पताल पहुँचे, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए NMCH रेफर किया गया। इस घटना को लेकर डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने युवक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है।