ग्रेड-फॉर्थ परीक्षा सेंटर पर जींस पहने आए परीक्षार्थी को रोका:दुपट्टा, कंगन बाहर खुलवाए, थ्री लहर चैकिंग के बाद एंट्री, सोशल मीडिया पर निगरानी

राजस्थान ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह एग्जाम 21 सितंबर तक रोज दो पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होंगे। बाड़मेर जिले में 19 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। हर पारी में 5016 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को सुबह 7 बजे के बाद सेंटरों पर लाइनें लग गई। जींस पहने आए अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई। वहीं महिलाओं के आभूषण भी खुलवाएं गए। सेंटर पर लगे कर्मचारियों को मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया। दरअसल, बाड़मेर जिले में तीन दिनों में 19 सेंटरों पर 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन व पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हर सेंटर पर तीन लहर की चैकिंग के बाद अभ्यार्थियों को एंट्री दी जा रही है। हर परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक भी ली गई है। परीक्षार्थी ने कहा- मैं बाड़मेर की रहने वाली हूं, बीते तीन सालों से कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हूं। पटवारी, कांस्टैबल के एग्जाम दिए। एग्जाम सेंटर पहुंचने में कोई परेशान नहीं आई। पट्टा, कंगन को बाहर रखवाया गया परीक्षा सेंटरों पर दुपट्‌टा, कंगन, नाक-कान में पहने आभूषण को खुलवाया गया। इसके बाद ही परीक्षार्थी सेंटर पर एंट्री दी गई है। वहीं 9 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी को एंट्री नहीं मिली। सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन पर रोक परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान 19 से 21 सितंबर तक सोशल मीडिया पर पेपर के एनालिसिस करने पर रोक लगाई गई है। पेपर समाप्ति के बाद कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन नहीं कर सकेगा।वहीं, परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछनीय एक्टिविटी की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है। एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षकों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के दौरान परीक्षार्थी से 23 सितंबर तक सरकारी बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री यात्रा कर सकेंगे। बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 को ट्रेन 04825 बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 सितंबर को 2 ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन बाड़मेर से रात 12.30 बजे रवाना होगी। सुबह 5.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04826 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 तक 2 ट्रिप के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन वापसी में जोधपुर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर रात में 11 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी। इनका बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूनी, बासनी एवं भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। इसमें अभ्यर्थियों के लिए 11 रिजर्वेशन स्लीपर एवं 1 एसएलआर सहित कुल 12 कोच लगेंगे।

Sep 19, 2025 - 11:05
 0
ग्रेड-फॉर्थ परीक्षा सेंटर पर जींस पहने आए परीक्षार्थी को रोका:दुपट्टा, कंगन बाहर खुलवाए, थ्री लहर चैकिंग के बाद एंट्री, सोशल मीडिया पर निगरानी
राजस्थान ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह एग्जाम 21 सितंबर तक रोज दो पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होंगे। बाड़मेर जिले में 19 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। हर पारी में 5016 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को सुबह 7 बजे के बाद सेंटरों पर लाइनें लग गई। जींस पहने आए अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई। वहीं महिलाओं के आभूषण भी खुलवाएं गए। सेंटर पर लगे कर्मचारियों को मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया। दरअसल, बाड़मेर जिले में तीन दिनों में 19 सेंटरों पर 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन व पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हर सेंटर पर तीन लहर की चैकिंग के बाद अभ्यार्थियों को एंट्री दी जा रही है। हर परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक भी ली गई है। परीक्षार्थी ने कहा- मैं बाड़मेर की रहने वाली हूं, बीते तीन सालों से कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हूं। पटवारी, कांस्टैबल के एग्जाम दिए। एग्जाम सेंटर पहुंचने में कोई परेशान नहीं आई। पट्टा, कंगन को बाहर रखवाया गया परीक्षा सेंटरों पर दुपट्‌टा, कंगन, नाक-कान में पहने आभूषण को खुलवाया गया। इसके बाद ही परीक्षार्थी सेंटर पर एंट्री दी गई है। वहीं 9 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी को एंट्री नहीं मिली। सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन पर रोक परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान 19 से 21 सितंबर तक सोशल मीडिया पर पेपर के एनालिसिस करने पर रोक लगाई गई है। पेपर समाप्ति के बाद कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन नहीं कर सकेगा।वहीं, परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछनीय एक्टिविटी की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है। एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षकों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के दौरान परीक्षार्थी से 23 सितंबर तक सरकारी बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री यात्रा कर सकेंगे। बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 को ट्रेन 04825 बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 सितंबर को 2 ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन बाड़मेर से रात 12.30 बजे रवाना होगी। सुबह 5.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 04826 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 19 एवं 20 तक 2 ट्रिप के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन वापसी में जोधपुर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर रात में 11 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी। इनका बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूनी, बासनी एवं भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। इसमें अभ्यर्थियों के लिए 11 रिजर्वेशन स्लीपर एवं 1 एसएलआर सहित कुल 12 कोच लगेंगे।