पति पवन सिंह के सवालों का उत्तर देने उतरीं ज्योति:पवन सिंह ने कहा था- ज्योति इतना गिर जाएंगी मुझे उम्मीद नहीं थी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह, पत्नी ज्योति सिंह से विवाद के बाद बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मर्द का दर्द किसी को दिखता नहीं है। यह अपनापन चुनाव से एक महीना पहले क्यों नहीं दिखा। ज्योति जी, विधायक बनने के लिए आप इतना गिर सकती हैं, यह मुझे उम्मीद नहीं थी। पवन सिंह के बयान के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने अपनी बात रखी। ज्योति ने कहा- वह किसी विवाद को बढ़ाना नहीं चाहतीं, लेकिन सच को दबने नहीं देंगी। उन्होंने कहा- मैं यहां किसी ड्रामा के लिए नहीं, अपने हक और सच्चाई के लिए आई हूं। पहले विस्तार से पढ़िए पवनसिंह ने जो कहा... पवन सिंह ने कहा- 'परिवार की जो भी बात होती है, कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं। मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं। मैं नहीं चाहता हर बात में सफाई दूं। मुझे गाड़ी में फोन आया कि घर पर ऐसे-ऐसे हो गया है। मैंने ज्योति का ड्रामा लाइव भी देखा। मैंने छोटे भाई धनंजय से कहा कि देख लेना मैडम को कोई दिक्कत न हो। मैं रातभर गाड़ी में सोता रहा। मैडम गईं। धनंजय उन्हें छोड़ने गए।' दरअसल, ज्योति रविवार को बिहार से यहां पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे तक उनकी पवन सिंह के बात हुई थी। इसके बाद एक्टर वहां से चले गए। ज्योति सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुई नजर आई थीं। पवन सिंह पर पुलिस बुलाने का आरोप भी लगाया था। एक्टर ने कहा- मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं। मैं नहीं चाहता कि हर बात में सफाई दूं। ज्योति जी चुनाव से एक-दो महीने पहले ही अपनापन क्यों दिखा रही हैं, जबकि मैं अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, धर्मेंद्र प्रधान जी और विनोज तावड़े जी से मिला था। वाह रे अपनापन। उनके पिता जी कहते हैं कि हमारी बेटी को विधायिका बना दीजिए, फिर जो करना है करिए। हमने कहा कि पॉसिबल नहीं। उन्होंने कहा- 'मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं भी इंसान हूं और थक जाता हूं। महिला के हर बात में आंसू गिर जाते हैं। दुनिया को दिख जाता है। मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। एक बात जो लोग इस मामले में मजे ले रहे हैं, ऐसे मैं उन्हें इतना बता दूं कि फैमिलियर बात जो भी होती है, वह कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं।' 'भाई, मन ठीक नहीं लग रहा, उनको बोलो कि वे दो दिन बाद आ जाएं' पवन सिंह ने कहा- 'ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं कि आदरणीय पतिदेव पवन सिंह जी, मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं। तो मैं उनके व्यवहार और विचार को अच्छे से जानता हूं। हमलोगों ने प्रशासन को सूचना दी। रात में हम लोग खाना खाने बैठे थे। हमारे मित्र, हमारे छोटे भाई धनंजय ने बोला कि ज्योति जी के भाई से बात हुई, वे लोग आ रहे हैं। मैंने बोला- भाई, मन ठीक नहीं लग रहा, उनको बोलो कि वे दो दिन बाद आ जाएं। खाना खाकर हम लोग सो गए। मेरा बड़ा भाई आता है और कहता है कि नीचे ज्योति जी आ गई हैं।' 'कानून आपके लिए भी मायने रखता है, मेरे लिए भी' उन्होंने कहा- 'मैं कहना चाहता हूं कि कानून आपके लिए भी मायने रखता है, मेरे लिए भी। तलाक का केस आरा से हमारे तरफ से चल रहा है। मेंटेनेंस का केस ज्योति जी की तरफ से चल रहा है। मैं ये कह रहा हूं कि अगर नहीं मिलना होता तो मैं क्या मिलता। ज्योति जी आईं, मेरा छोटा भाई सम्मान के साथ उनको अंदर ले आया। उनकी बहन जूही जी साथ थीं। मैंने बोला, पानी पीजिए। उन्होंने बोला, जब तक तलाक का मामला क्लियर नहीं हो जाता, मैं नहीं हिलूंगी। मैंने कहा, बताइए, एक छत के नीचे तलाक का केस लड़ा जाता है क्या। मैंने पूछा- आप लोग क्या खाएंगी? जवाब नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ से मैंने कहा कि डिश से पूछ लो, क्या खाएंगी। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं मीटिंग में जा रहा हूं। आने में डेढ़ घंटे लगेंगे। इसी बीच मुझे फोन आता है कि भैया, घर पर ऐसा हो गया। मैंने लाइव देखा। मैंने सोचा, घर जाना मेरे लिए ठीक नहीं। मैं पूरी रात रोड पर गाड़ी साइड करके गाड़ी में था। दूसरे दिन मैडम जाती हैं और मेरा भाई उनको छोड़ने जाता है।' अब इंस्टाग्राम पर छिड़ी जंग को सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए... कल पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच इंस्टाग्राम पर भी जुबानी जंग हुई थी। हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच एक्टर ने सोमवार रात 12 बजे इंस्टाग्राम पर सफाई दी थी। कहा था- ज्योति लगातार चुनाव लड़वाने की रट लगाए हुए हैं। यह मेरे बस में नहीं है। इसके 3 घंटे बाद ज्योति ने भी जवाब दिया था। कहा था- यह अब चारदीवारी की बात नहीं रह गई है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो आज मेरे साथ मीडिया के सामने बैठिए और जवाब दीजिए। पवन सिंह कहा था- मैंने पुलिस नहीं बुलाई पवन सिंह ने लिखा था- मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत यहां तक पहुंचा। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर तीन बातें कहीं- ज्योति का 3 घंटे बाद जवाब- जनता के सामने मेरे साथ बैठिए ज्योति ने लिखा था- 'आदरणीय पतिदेव पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है। मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं। यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए। जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं। जहां तक आपने 'डेढ़ घंटे बैठने' की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच्चे हैं, तो हमारी जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे, आपकी पत्नी, ज्योति।' पवन सिंह को मिली Y प्लस की सुरक्षा इस बीच पवन सिंह को केन्द्र सरकार ने Y + की सुरक्षा दी है। पव
भोजपुरी स्टार पवन सिंह, पत्नी ज्योति सिंह से विवाद के बाद बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मर्द का दर्द किसी को दिखता नहीं है। यह अपनापन चुनाव से एक महीना पहले क्यों नहीं दिखा। ज्योति जी, विधायक बनने के लिए आप इतना गिर सकती हैं, यह मुझे उम्मीद नहीं थी। पवन सिंह के बयान के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने अपनी बात रखी। ज्योति ने कहा- वह किसी विवाद को बढ़ाना नहीं चाहतीं, लेकिन सच को दबने नहीं देंगी। उन्होंने कहा- मैं यहां किसी ड्रामा के लिए नहीं, अपने हक और सच्चाई के लिए आई हूं। पहले विस्तार से पढ़िए पवनसिंह ने जो कहा... पवन सिंह ने कहा- 'परिवार की जो भी बात होती है, कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं। मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं। मैं नहीं चाहता हर बात में सफाई दूं। मुझे गाड़ी में फोन आया कि घर पर ऐसे-ऐसे हो गया है। मैंने ज्योति का ड्रामा लाइव भी देखा। मैंने छोटे भाई धनंजय से कहा कि देख लेना मैडम को कोई दिक्कत न हो। मैं रातभर गाड़ी में सोता रहा। मैडम गईं। धनंजय उन्हें छोड़ने गए।' दरअसल, ज्योति रविवार को बिहार से यहां पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे तक उनकी पवन सिंह के बात हुई थी। इसके बाद एक्टर वहां से चले गए। ज्योति सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुई नजर आई थीं। पवन सिंह पर पुलिस बुलाने का आरोप भी लगाया था। एक्टर ने कहा- मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं। मैं नहीं चाहता कि हर बात में सफाई दूं। ज्योति जी चुनाव से एक-दो महीने पहले ही अपनापन क्यों दिखा रही हैं, जबकि मैं अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, धर्मेंद्र प्रधान जी और विनोज तावड़े जी से मिला था। वाह रे अपनापन। उनके पिता जी कहते हैं कि हमारी बेटी को विधायिका बना दीजिए, फिर जो करना है करिए। हमने कहा कि पॉसिबल नहीं। उन्होंने कहा- 'मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं भी इंसान हूं और थक जाता हूं। महिला के हर बात में आंसू गिर जाते हैं। दुनिया को दिख जाता है। मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। एक बात जो लोग इस मामले में मजे ले रहे हैं, ऐसे मैं उन्हें इतना बता दूं कि फैमिलियर बात जो भी होती है, वह कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं।' 'भाई, मन ठीक नहीं लग रहा, उनको बोलो कि वे दो दिन बाद आ जाएं' पवन सिंह ने कहा- 'ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं कि आदरणीय पतिदेव पवन सिंह जी, मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं। तो मैं उनके व्यवहार और विचार को अच्छे से जानता हूं। हमलोगों ने प्रशासन को सूचना दी। रात में हम लोग खाना खाने बैठे थे। हमारे मित्र, हमारे छोटे भाई धनंजय ने बोला कि ज्योति जी के भाई से बात हुई, वे लोग आ रहे हैं। मैंने बोला- भाई, मन ठीक नहीं लग रहा, उनको बोलो कि वे दो दिन बाद आ जाएं। खाना खाकर हम लोग सो गए। मेरा बड़ा भाई आता है और कहता है कि नीचे ज्योति जी आ गई हैं।' 'कानून आपके लिए भी मायने रखता है, मेरे लिए भी' उन्होंने कहा- 'मैं कहना चाहता हूं कि कानून आपके लिए भी मायने रखता है, मेरे लिए भी। तलाक का केस आरा से हमारे तरफ से चल रहा है। मेंटेनेंस का केस ज्योति जी की तरफ से चल रहा है। मैं ये कह रहा हूं कि अगर नहीं मिलना होता तो मैं क्या मिलता। ज्योति जी आईं, मेरा छोटा भाई सम्मान के साथ उनको अंदर ले आया। उनकी बहन जूही जी साथ थीं। मैंने बोला, पानी पीजिए। उन्होंने बोला, जब तक तलाक का मामला क्लियर नहीं हो जाता, मैं नहीं हिलूंगी। मैंने कहा, बताइए, एक छत के नीचे तलाक का केस लड़ा जाता है क्या। मैंने पूछा- आप लोग क्या खाएंगी? जवाब नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ से मैंने कहा कि डिश से पूछ लो, क्या खाएंगी। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं मीटिंग में जा रहा हूं। आने में डेढ़ घंटे लगेंगे। इसी बीच मुझे फोन आता है कि भैया, घर पर ऐसा हो गया। मैंने लाइव देखा। मैंने सोचा, घर जाना मेरे लिए ठीक नहीं। मैं पूरी रात रोड पर गाड़ी साइड करके गाड़ी में था। दूसरे दिन मैडम जाती हैं और मेरा भाई उनको छोड़ने जाता है।' अब इंस्टाग्राम पर छिड़ी जंग को सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए... कल पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच इंस्टाग्राम पर भी जुबानी जंग हुई थी। हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच एक्टर ने सोमवार रात 12 बजे इंस्टाग्राम पर सफाई दी थी। कहा था- ज्योति लगातार चुनाव लड़वाने की रट लगाए हुए हैं। यह मेरे बस में नहीं है। इसके 3 घंटे बाद ज्योति ने भी जवाब दिया था। कहा था- यह अब चारदीवारी की बात नहीं रह गई है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो आज मेरे साथ मीडिया के सामने बैठिए और जवाब दीजिए। पवन सिंह कहा था- मैंने पुलिस नहीं बुलाई पवन सिंह ने लिखा था- मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत यहां तक पहुंचा। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर तीन बातें कहीं- ज्योति का 3 घंटे बाद जवाब- जनता के सामने मेरे साथ बैठिए ज्योति ने लिखा था- 'आदरणीय पतिदेव पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है। मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं। यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए। जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं। जहां तक आपने 'डेढ़ घंटे बैठने' की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच्चे हैं, तो हमारी जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे, आपकी पत्नी, ज्योति।' पवन सिंह को मिली Y प्लस की सुरक्षा इस बीच पवन सिंह को केन्द्र सरकार ने Y + की सुरक्षा दी है। पवन सिंह अब 11 सिक्यूरिटी गार्ड्स के साथ घूमेंगे। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने के बाद पवन सिंह को धमकियां मिल रही थीं। हालांकि, एक्टर ने माफी भी मांग ली थी। एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भी उन्हें माफ कर दिया था। बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह हाल में पवन सिंह ने दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अब पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह को बीजेपी आरा या काराकाट से टिकट दे सकती है। पवन सिंह पहली बार 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। निर्दलीय चुनाव लड़ने पर 22 मई 2024 को भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया। उस वक्त वे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। पवन सिंह कब भाजपा में लौटे और किसने वापसी कराई? भोजपुर सुपर स्टार और सिंगर पवन सिंह 30 सितंबर को भाजपा में लौट आए। उनकी वापसी भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कराई। अब जानिए 5 अक्टूबर को क्या हुआ था... भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रविवार को पवन सिंह के लखनऊ वाले फ्लैट पर पहुंची थीं। पूरी रात जमकर ड्रामा हुआ था। ज्योति सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं। फूट-फूटकर रोते हुए कहा था- पवन जी ने पुलिस थाने में FIR की है। मुझे लेने के लिए पुलिस आई है। मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। ऐसे इस घर से नहीं जाऊंगी। यहां से मेरी अर्थी ही उठेगी। दरअसल, ज्योति और पवन सिंह के बीच घर में करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई थी। फिर पवन वहां से चले गए। ज्योति घर पर रहीं। पवन ने दूसरे फ्लैट में रात काटी। 2018 में पवन सिंह ने की दूसरी शादी पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। ज्योति सिंह ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद कई तस्वीरें पवन सिंह और ज्योति सिंह की सामने आई। लोकसभा चुनाव में पति के लिए किया था प्रचार 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में लगी हैं। विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी हैं ज्योति सिंह पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह कई दफा यह दावा कर चुकी हैं कि वो 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वो काराकाट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी लगातार ठोक रही हैं। हालांकि, ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये अब तक उन्होंने साफ नहीं किया है। --------------------------------- ये भी पढ़िए पवन सिंह बोले- पत्नी चुनाव लड़ने की जिद कर रहीं:एक ही रट लगा रखी है, जो मेरे बस में नहीं; ज्योति ने जवाब दिया भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दो दिन से मामले में हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा। इस बीच, एक्टर ने सोमवार रात 12 बजे इंस्टाग्राम पर सफाई दी। कहा- ज्योति लगातार चुनाव लड़वाने की रट लगाए हुए हैं। यह मेरे बस में नहीं है। इसके 3 घंटे बाद ज्योति ने भी जवाब दिया। कहा- यह अब चारदीवारी की बात नहीं रह गई है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो आज मेरे साथ मीडिया के सामने बैठिए और जवाब दीजिए। पूरी खबर पढ़िए