नालंदा में गोली मारकर युवक की हत्या:पिता के सामने अपराधियों ने 7 बुलेट मारी, भिंडी तोड़ने खेत पर गया था; 2 दिन पहले सूरत से लौटा था

नालंदा में अपराधियों ने पिता के सामने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सात गोली मारी है। मृतक की पहचान चुहरचक निवासी विजय यादव उर्फ बृजनंदन यादव के पुत्र के शिशुपाल कुमार(20) के तौर पर हुई है। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव के पास की है। अपराधियों ने पकड़कर मारी गोली पिता बृजनंदन यादव ने बताया कि शिशुपाल मेरे साथ खेत पर भिंडी तोड़ रहा था। इस बीच 2 बाइक से 5 अपराधी पहुंचे थे। 2 लोगों ने मुझे पकड़ लिया। मन्नी और श्रीराम ने मेरे बेटे को पकड़कर गोली मारना शुरू कर दिया। गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है वहीं, सदर डीएसपी 1 नुरुल हक ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल से कुछ खोखे मिले हैं। युवक अपने पिता के साथ खेत में भिंडी तोड़ने का काम कर रहा था। इस बीच अपराधियों ने गोली मार दी। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Aug 31, 2025 - 12:49
 0
नालंदा में गोली मारकर युवक की हत्या:पिता के सामने अपराधियों ने 7 बुलेट मारी, भिंडी तोड़ने खेत पर गया था; 2 दिन पहले सूरत से लौटा था
नालंदा में अपराधियों ने पिता के सामने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सात गोली मारी है। मृतक की पहचान चुहरचक निवासी विजय यादव उर्फ बृजनंदन यादव के पुत्र के शिशुपाल कुमार(20) के तौर पर हुई है। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव के पास की है। अपराधियों ने पकड़कर मारी गोली पिता बृजनंदन यादव ने बताया कि शिशुपाल मेरे साथ खेत पर भिंडी तोड़ रहा था। इस बीच 2 बाइक से 5 अपराधी पहुंचे थे। 2 लोगों ने मुझे पकड़ लिया। मन्नी और श्रीराम ने मेरे बेटे को पकड़कर गोली मारना शुरू कर दिया। गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है वहीं, सदर डीएसपी 1 नुरुल हक ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल से कुछ खोखे मिले हैं। युवक अपने पिता के साथ खेत में भिंडी तोड़ने का काम कर रहा था। इस बीच अपराधियों ने गोली मार दी। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।