बेतिया में बिहार टार्जन की राहुल-तेजस्वी से मुलाकात:राजा यादव ने वोटर अधिकार यात्रा में दिखाया अपना करतब, राहुल से बोले- 'नर्वस हूं'
बिहार टार्जन के नाम से प्रसिद्ध बेतिया के राजा यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन बेतिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव मुलाकात की। दोनों नेताओं को राजा यादव ने अपना कर्तव्य दिखाया और दोनों से बात की इसका वीडियो भी राजा ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में राजा यादव ने पहले खुद को परिचित करते हुए कहा, “मैं इसी जिला का रहने वाला हूं, आप मेरे जिले में आए हैं, मैं काफी नर्वस हूं, आपसे क्या बात करूं?” इस पर राहुल गांधी ने मुस्करा कर पूछा, “नर्वस क्यों हैं?” जवाब में तेजस्वी यादव ने बीच में कट मारते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “बिहारी टार्जन कभी नर्वस नहीं होता।” राजा ने बताया कि उसके दादाजी और पिताजी पहलवान थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। इस पर राहुल ने भावुक होते हुए कहा, “आपके पिताजी पहलवान थे, तभी आप पहलवान बने, बिहार टार्जन बने हो। फोन लगाओ, और अपने पिता से बात करो मेरे।” तेजस्वी यादव ने राजा यादव को “फिटनेस आइकॉन” बताया तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राजा यादव को “फिटनेस आइकॉन” कहते हुए उनकी ताकत, गति और सहनशक्ति की तारीफ की। रिपोर्ट के अनुसार, राजा रोजाना 20,000 पुश-अप्स और 20 किलोमीटर भागना अपनी दिनचर्या बनाए रखते हैं, जो उनके पिता द्वारा प्रेरित कदमों का परिणाम है। अखिलेश यादव और रामदेव बाबा से भी हुई मुलाकात इससे पहले, राजा यादव की मुलाकात समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से हुई थी, तथा रामदेव बाबा संग भी उन्होंने कुश्ती और व्यायाम में अपनी ताकत दिखाई है। उनके साथ रेस में हिस्सा लेने और शारीरिक अभ्यास को लेकर ये मुलाकातें काफी चर्चित रही हैं, जिससे उनकी लोक-प्रियता और व्यक्तित्व की गूंज और बढ़ी है। इस प्रकार, “वोटर अधिकार यात्रा” ने न केवल एक राजनीतिक उद्देश्य को आगे बढ़ाया, बल्कि स्थानीय फिटनेस आइकॉन से की गई यह मुलाकात यात्रा में मानवता और जुड़ाव का एक यादगार पल बन गई। राजा यादव ने व्यक्तिगत रूप से राहुल और तेजस्वी के सामने अपनी भावनाएं प्रस्तुत की और विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें स्वागत और आत्मीयता से पेश आए।
बिहार टार्जन के नाम से प्रसिद्ध बेतिया के राजा यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन बेतिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव मुलाकात की। दोनों नेताओं को राजा यादव ने अपना कर्तव्य दिखाया और दोनों से बात की इसका वीडियो भी राजा ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में राजा यादव ने पहले खुद को परिचित करते हुए कहा, “मैं इसी जिला का रहने वाला हूं, आप मेरे जिले में आए हैं, मैं काफी नर्वस हूं, आपसे क्या बात करूं?” इस पर राहुल गांधी ने मुस्करा कर पूछा, “नर्वस क्यों हैं?” जवाब में तेजस्वी यादव ने बीच में कट मारते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “बिहारी टार्जन कभी नर्वस नहीं होता।” राजा ने बताया कि उसके दादाजी और पिताजी पहलवान थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। इस पर राहुल ने भावुक होते हुए कहा, “आपके पिताजी पहलवान थे, तभी आप पहलवान बने, बिहार टार्जन बने हो। फोन लगाओ, और अपने पिता से बात करो मेरे।” तेजस्वी यादव ने राजा यादव को “फिटनेस आइकॉन” बताया तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राजा यादव को “फिटनेस आइकॉन” कहते हुए उनकी ताकत, गति और सहनशक्ति की तारीफ की। रिपोर्ट के अनुसार, राजा रोजाना 20,000 पुश-अप्स और 20 किलोमीटर भागना अपनी दिनचर्या बनाए रखते हैं, जो उनके पिता द्वारा प्रेरित कदमों का परिणाम है। अखिलेश यादव और रामदेव बाबा से भी हुई मुलाकात इससे पहले, राजा यादव की मुलाकात समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से हुई थी, तथा रामदेव बाबा संग भी उन्होंने कुश्ती और व्यायाम में अपनी ताकत दिखाई है। उनके साथ रेस में हिस्सा लेने और शारीरिक अभ्यास को लेकर ये मुलाकातें काफी चर्चित रही हैं, जिससे उनकी लोक-प्रियता और व्यक्तित्व की गूंज और बढ़ी है। इस प्रकार, “वोटर अधिकार यात्रा” ने न केवल एक राजनीतिक उद्देश्य को आगे बढ़ाया, बल्कि स्थानीय फिटनेस आइकॉन से की गई यह मुलाकात यात्रा में मानवता और जुड़ाव का एक यादगार पल बन गई। राजा यादव ने व्यक्तिगत रूप से राहुल और तेजस्वी के सामने अपनी भावनाएं प्रस्तुत की और विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें स्वागत और आत्मीयता से पेश आए।