लखीसराय में किताब दुकानदार की हत्या का खुलासा:रंगदारी नहीं देने पर किया था मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार
लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के किताब दुकानदार शत्रुध्न साह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विशेष जांच दल (SIT) ने 22 अगस्त को वार्ड नंबर 13 के लक्ष्मी नारायण और सोनू झा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। पांच लाख की मांगी थी रंगदारी एसपी अजय कुमार ने बताया कि शत्रुध्न साह अपनी किताब की दुकान बंद कर लोहड़ा गांव लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने मृतक से ₹5 लाख रंगदारी मांगी थी। शत्रुध्न साह ने केवल ₹1.5 लाख दिए थे। पूरी रकम न मिलने पर उनकी हत्या की साजिश रची गई। आपराधिक इतिहास वाले आरोपी गिरफ्तार दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ बड़हिया थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी अभी फरार एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया गया है।
