नवजात शिशुओं की फीडिंग में सौरिख ब्लाक फिसड्डी:आयुष्मान कार्ड बनाने में कन्नौज, छिबरामऊ, उमर्दा और तालग्राम पिछड़े, डीएम ने दी चेतावनी

कन्नौज में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में यूविन पोर्टल और आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक की। विकास खण्ड सौरिख में यूविन पोर्टल पर नवजात शिशुओं की फीडिंग की खराब प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यूविन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की फीडिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन पोर्टल की समीक्षा करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जनपद में अब तक 4,45,238 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। पिछले माह वरिष्ठ नागरिकों के 1,608 कार्ड बनाए गए। विकास खण्ड तालग्राम, उमर्दा, छिबरामऊ और कन्नौज में कार्ड बनाने की प्रगति बेहद खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने और रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Aug 25, 2025 - 09:17
 0
नवजात शिशुओं की फीडिंग में सौरिख ब्लाक फिसड्डी:आयुष्मान कार्ड बनाने में कन्नौज, छिबरामऊ, उमर्दा और तालग्राम पिछड़े, डीएम ने दी चेतावनी
कन्नौज में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में यूविन पोर्टल और आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक की। विकास खण्ड सौरिख में यूविन पोर्टल पर नवजात शिशुओं की फीडिंग की खराब प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यूविन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की फीडिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन पोर्टल की समीक्षा करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जनपद में अब तक 4,45,238 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। पिछले माह वरिष्ठ नागरिकों के 1,608 कार्ड बनाए गए। विकास खण्ड तालग्राम, उमर्दा, छिबरामऊ और कन्नौज में कार्ड बनाने की प्रगति बेहद खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने और रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।